अगर आप भी चाहते है की आपका पर्स पैसों से रहे हमेशा भरा तो रखे इन बातों का खास ध्यान

अगर आप भी चाहते है की आपका पर्स पैसों से रहे हमेशा भरा तो रखे इन बातों का खास ध्यान

धन की इच्छा किसे नहीं होती। हर कोई चाहता है कि उसके पर्स पैसा से भरा हुआ हो


डेस्क- आज हर किसी को ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसे कमाने की धुन सवार है क्‍योंकि इस जमाने में पैसे के बिना जीना मुश्किल है। अगर आपके पर्स को भरा रखना चाहते है तो अपनाये ये उपाय |

अगर बहुत सारा नहीं तो इतना तो हो ही जिससे अच्छे से जिदंगी गुजारी जा सके। लेकिन कुछ महिलाएं आपको ऐसे जरूर मिल जाएंगे जिनके पास पैसे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि सुबह उनका पर्स पैसों से भरा रहता है, लेकिन शाम होते ही कुछ चंद सिक्कों के अलावा कुछ नहीं बचता।

वास्तुशास्त्र में पर्स के बारे में विशेष तौर पर बात की जाती है। वास्तु के अनुसार आपके पर्स में रुपये तभी ठहरते है जब आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है।

Anemia की प्रॉब्लम को दूर करता है रसोई में इस्तेमाल होने वाला ये मसाला

आइए जानते है कि पर्स पैसों से भरा रखने के लिए इन बातों का रखे खास ध्यान

फटा हुआ पर्स

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका पर्स फटा हुआ न हो।
  • फटा हुआ पर्स आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला माना जाता है।
  • इसीलिए पर्स फटने पर उसे तुरंत बदल देना चाहिए।

Samsung के लेटेस्ट smartphone Galaxy J6 को खरीद सकते हैं फ्री, इस चीज़ के साथ
खाने-पीने की चीजें न रखना

  • इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि पर्स में खाने-पीने की चीजें नहीं रखनी चाहिए।
  • जैसे चॉकलेट, टॉफी, पान मसाला आदि अपने पर्स में कभी नहीं रखना चाहिए।
  • ऐसा करने से आपको हमेशा धन का अभाव झेलना पड़ेगा।

पेपर रखने से बचें

  • पर्स का संबंध धन से होता है न कि कागजातों से।
  • इसलिए अपने पर्स में पैसा ही रखना चाहिए।
  • बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जो पुरानी रसीद व बिल आदि भी पर्स में रखे रहती हैं।
  • इस कारण उनके पास धन का ठहराव कम हो जाता है।
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार पुराने कागजात और रद्दियों पर राहु का प्रभाव होता है।
  • इसलिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इन्हें पर्स में न रखें।

लोहे की चीजें रखने से बचें

  • अपने वॉलेट में कभी भी लोहे की चीजें जैसे छोटा चाकू व ब्लेड आदि नहीं रखना चाहिए।
  • जबकि तांबे और चांदी की वस्तुएं रखना सकारात्मकता और शुभ फलों को बढ़ाता है।

दवाइयां रखने से बचें

  • महिलाओं की आदत होती हैं कि अपने पर्स में दवाइयां, कैप्‍सूल और टेबलेट आदि भी रख लेती है।
  • जबकि इन चीजों को रखना धन के लिए शुभ नहीं होता है।
  • वास्तु के अनुसार यह नेगेटिव एनर्जी बढ़ाने का काम करते हैं।
  • इसलिए इन चीजों को पर्स में रखने से बचना चाहिए।
  • इन उपायों को अपनाने से आपका पर्स भी पैसों से हमेशा भरा रहेगा।

Baking Soda हर ब्यूटी प्रॉब्लम को करता है दूर जाने कैसे

Share this story