खूबसूरत Skin और झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

खूबसूरत Skin और झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

हल्दी के साथ नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से आपके फेस का निखार बढ़ता है और आपका Skin में मोरचुराईस बना रहता है|

डेस्क-हल्दी एक ऐसा ही प्रकृतिक मसाला होता है, जिसके इस्तेमाल से झुर्रियां ठीक होती हैं और चमकदार Skin भी मिलती है | आज कल के समय में कौन नहीं चाहता है की उसकी स्किन साफ, चमकदार और खूबसूरत हो |

धूप की वजह से टैनिंग हो या बरसों पुराना चोट का निशान हो लेकिन दाग-धब्बे सुंदरता में बाधक हैं। फिर चाहे वो । कुछ दाग काफी जिद्दी होते हैं और ये कई कोशिशें कझुर्रियां हटाता है इस इसलिए इसको हफ्ते में दो बार लगाएं।

Skin के कारण ही फेस पर कील मुंहासे पिंपल्स हो जाते हैं और कई लोग अपनी ऑयली स्किन के लिए कई तरह के फेस वाश और कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल करते हैं |

हर कोई महिला या पुरुष अपने आप को सुंदर देखना पसंद करता है और कौन नहीं चाहेगा कि उनका चेहरा बेदाग और खूबसूरत हो लेकिन कील मुंहासे झुर्रियां काले दाग धब्बे निशान पिंपल्स और भी कई तरह के स्किन और फेस पर होने वाले दाग हमारे फेस को बदसूरत बनाते हैं|

Study Room में Study करते समय रखे किन बातों का विशेष ध्यान

जाने क्या है Skin को खुबसूरत बनाने के जाने क्या है घरेलू उपाय

हल्दी शहद पेस्ट

  • इस पेस्ट को बनाने के लिए शहद और हल्दी में थोडी सी बूंद गुलाब जल की मिला दें।
  • फिर पेस्ट को अपने गर्दन और फेस पर लगाएं।


हल्दी दही स्क्रब

  • यह स्क्रब सन टैन और त्वचा की सफाई अच्छे से करता है।
  • इसको बनाने के लिए ½ चम्मच हल्दी पाउडर 1चम्मच दही में मिलाएं।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठण्डे पानी से धो लें।
  • हल्दी, स्किन की सफाई करती है और दही नमी पहुंचाती है।

हल्दी

हल्दी के साथ नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे का निखार बढ़ता है और आपका चेहरा मोरचुराईस रहता है|

किशोर लडको तथा पुरुषों में बाल झड़ने के कारण


Share this story