क्या आप भी करते है ऑनलाइन खरीददारी तो हो जाइए होशियार

क्या आप भी करते है ऑनलाइन खरीददारी तो हो जाइए होशियार

इसी का खुलासा आज बाराबंकी पुलिस ने किया है और एक अभियुक्त के साथ 22 नकली एलईडी टीवी बरामद कर ली है ।

डेस्क-आज कल लोगों की भागमभाग जिन्दगी में ऑनलाइन खरीददारी जोर पकड़ती जा रही है । देश की अधिकांश जनता घर बैठे ऑनलाइन खरीददारी को खास महत्व दे रही है । मगर इस घर बैठे खरीददारी में लोग ठगी का शिकार भी हो रहे है । असली और ब्रान्डेड सामान के फेर में नकली सामान उनके घर पहुँच रहा है।

इसी का खुलासा आज बाराबंकी पुलिस ने किया है और एक अभियुक्त के साथ 22 नकली एलईडी टीवी बरामद कर ली है ।

शिव तत्व का रहस्य


बाराबंकी पुलिस की गिरफ्त में खड़ा साधारण सा दिखने वाला यह व्यक्ति साधारण तो है मगर इसका काम साधारण नही है । ऑनलाइन खरीददारी करने वालों को यह व्यक्ति नकली समान की व्यवस्था का काम करता है । आजकल लोग ओएलएक्स , नापतौल , एचएस18 जैसी कई ऑनलाइन खरीददारी की साइटें लोगों की खरीददारी को आसान बनाने का काम करती हैं । मगर सावधान इस खरीददारी में ब्रान्डेड सामानों के डिमाण्ड पर ग्राहकों को नकली समान पहुँचाया जा रहा है । इस बात का खुलासा आज बाराबंकी पुलिस ने किया । बाराबंकी पुलिस ने आज एक अभियुक्त के साथ 22 नकली एलईडी टीवी को बरामद कर लिया है ।

  • बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वी.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि काफी दिनों से हमारा साइबर सेल इस मामले पर काम कर रहा था और आज आखिरकार राजधानी लखनऊ से वहाँ के निवासी समीर घोष को गिरफ्तार कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया ।
  • समीर घोष राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर से थोक भाव में ब्लैंक एलईडी टीवी लाता था और उस पर ब्रान्डेड कंपनियों का लोगों और बारकोड लगा कर उसे ब्रान्डेड बना कर ओएलएक्स के माध्यम से ग्राहकों को पहुंचाने का काम करता था ।
  • समीर घोष ने ओएलएक्स पर अपना बिजनेस रजिस्टर्ड करा रखा था और आर्डर आने पर यह टीवी ग्राहकों तक डिलीवरी कर देता था और मोटा मुनाफा कमा लेता था ।
  • बाराबंकी पुलिस ने समीर घोष के पास से 22 एलईडी टीवी के साथ ब्रान्डेड कम्पनियों के लोगो भी बरामद किए है ।
  • पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इस खुलासे से आसपास के जनपदों में की जा रही ऑनलाइन ठगी पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी ।

आइये जानते चावल से होने वाले फायदों के बारे मे

Share this story