31 दिसंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका Debit Card और Credit Card

31 दिसंबर तक ब्लॉक हो सकता है आपका Debit Card और Credit Card

अगर आपके पास पुराना Debit Card और Credit Card है तो बैंक की ओर से इसे बदलने को लेकर आपके पास मैसेज आते होंगे|


डेस्क-सभी मैगास्ट्राइप कार्ड 31 दिसंबर 2018 के बाद काम करना बंद कर देंगे। ईएमवी चिप कार्ड को Debit Card और Credit Card से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए पेश किया गया है।

अगर आप अब भी मैग्नेटिक स्ट्राइप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। आपको इन्हें हर हाल में 31 दिसंबर 2018 से पहले EMV चिप बेस्ड कार्ड से बदलवाना होगा, नहीं तो आपके कार्ड को ब्लॉक भी किया जा सकता है।

RBI के दिशानिर्देशों

  • RBI के दिशानिर्देशों के मुताबिक मैगस्ट्राइप कार्ड को वर्ष 2018 तक ईएमवी चिप कार्ड से बदलवाना होगा, क्योंकि मैगस्ट्राइप कार्ड की वैलिडिटी तब तक है।
  • चूंकि मैगस्ट्राइप कार्ड कार्ड-स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग इत्यादि जैसी धोखाधड़ी की वजह बन रहा है।
  • ईएमवी चिप बेस्ड कार्ड से इस तरह के मुद्दों के सुलझने की उम्मीद है।
  • नया चिप वाला एटीएम कार्ड फ्रॉड से बचाने में कारगर है।
  • अगर आपके पास पुराना डेबिट कार्ड है तो बैंक की ओर से इसे बदलने को लेकर आपके पास मैसेज आते होंगे।
  • बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए कार्ड लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

अगर आप भी Green Tea पीते हैं तो हो सकता आपके लिए नुकसान जाने क्यों


क्यों बंद हो रहे हैं पुराने Debit Card और Credit Card

  • पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी होती है।
  • यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है।
  • RBI के मुताबिक मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है और इसे बनाना भी बंद किया जा चुका है।
  • ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं, इस वजह से इन्हें बंद कर दिया गया है।

Card के लिए कैसे करें आवेदन


ग्राहक EMV कार्ड के लिए बैंक के होम ब्रांच जा सकते हैं या इसके अलावा, ग्राहक चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी इस कार्ड को बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे मालूम करें आपका डेबिट कार्ड मैगस्ट्रिप कार्ड है या नहीं

  • अगर आपको मालूम करना है कि आपका कार्ड मैगस्ट्रिप कार्ड है या नहीं तो इसके लिए आप अपने कार्ड पर बाईं ओर गौर करें, अगर वहां कोई चिप नहीं लगी है तो वह मैगस्ट्रिप कार्ड है।


EMV चिप डेबिट कार्ड की पहचान

  • वहीं अगर आपके कार्ड के ऊपर बाईं ओर कोई चिप लगी है तो यह कार्ड EMV चिप डेबिट कार्ड है

अगर आप भी कर्ज से घिरे हैं तो कर ले यह Insurance Policy


Share this story