अगर आप भी 35 रुपए का बार-बार Recharge कराने से पाना चाहते है छुटकारा तो इस तरीके से पाएं एक साल Free Validity

अगर आप भी 35 रुपए का बार-बार Recharge कराने से पाना चाहते है छुटकारा तो इस तरीके से पाएं एक साल Free Validity

तब से ज्यादातर Vodafone ,Airtel और Idea के ग्राहक की सिम में पोर्ट करा रहे हैं।


डेस्क-सभी टेलीकॉम कंपनियों ने एक मोनोपली बना ली है। जिससे अगर आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं। आपको ₹35 का 1 महीने के लिए Recharge कर आना ही पड़ेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप की आउटगोइंग और इनकमिंग सेवाएं बंद कर दी जाएगी ।

Travel के दौरान Prevent Vomiting को कैसे रोके जाने घरेलू उपाय 2018

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आपको 1 साल तक बिल्कुल मिल सकती है Free Validity

  • जब से Idea Vodafone और एयरटेल ने Validity वाली सर्विस लॉन्च की है।
  • तब से ज्यादातर वोडाफोन एयरटेल और आइडिया के ग्राहक बीएसएनल और जिओ की सिम में पोर्ट करा रहे हैं।
  • क्योंकि बीएसएनएल में ₹36 का रिचार्ज कराने पर पूरे 6 महीने की वैलिडिटी मिलती है इसी के साथ जियो में ऐसा कोई भी वैलिडिटी वाला प्लान नहीं है।
  • अब आपको एयरटेल आइडिया और वोडाफोन से किसी भी सिम में पोर्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है।
  • इसके लिए जो प्रोसेस हम बताने जा रहे हैं आप को उसे फॉलो करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक मैसेज PORT 1900 पर भेजना होगा।
  • ऐसा करने के तुरंत बाद ही आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें पोर्टिंग रिक्वेस्ट का एक नंबर दिया गया होगा ।
  • इस मैसेज के बाद आपको यह कॉल आएगा जिसमें कि कस्टमर केयर आपको रिक्वेस्ट करेंगे कि आप किसी और सिम में पोर्ट ना कराएं।
  • लेकिन आपको उनसे साफ-साफ मना कर देना है।
  • ऐसा करने के तुरंत बाद ही आपके पास 1 महीने से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी बिल्कुल फ्री में मिल जाएगी।
  • आप भी यह प्रोसेस फॉलो करके आसानी से 1 साल तक की Validityबिल्कुल Free में पा सकते हैं ।

अगर आप भी चाहते हैं Glowing Skin तो डाइट में शामिल करे ये फल


Share this story