Happy Birthday ShahRukh Khan : bollywood के बादशाह Shahrukh Khan ने birthday पर मिली बधाईयों के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया
Happy Birthday ShahRukh Khan : The king of bollywood Shahrukh Khan thanked fans for the wishes on his birthday
Nov 2, 2023, 12:33 IST
Happy BirthDay Shahrukh Khan : Bollywood के बादशाह Shahrukh Khan आज अपना 58 वा birthday मना रहे हैं। दुनियाभर में Shahrukh Khan के फैंस की कमी नहीं है। उनकी एक झलक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। खास मौकों पर king khan के घर के बाहर फैंस का लग जाता है। Shahrukh के birthday के मौके पर भी फैंस उन्हें बधाई देने आधी रात को मन्नत के बाहर एकत्र हुए। फैंस का यह प्यार देख Shahrukh Khan ने social media पर एक खास नोट पोस्ट किया है।
Shahrukh Khan मन्नत के बाहर एकत्र हुए हजारों फैंस से मिले। फैंस से मिले प्यार और शुभकामनाओं को पाकर Shahrukh अभिभूत हैं। एक्टर ने अपने x अकाउंट से एक पोस्ट लिखा है और birthday पर मिली बधाईयों के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। Bollywood के बादशाह Shahrukh Khan ने रात के 12 बजे के बाद भी घर के बाहर भीड़ लग गई थी |
Also Read - क्रॉसिंग रिपब्लिक में आरजेटी कैम्पस का हुआ उद्घाटन
Bollywood के बादशाह Shahrukh Khan ने लिखा, 'यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोगों ने देर रात आकर मुझे बधाई दी। मैं तो महज एक अभिनेता हूं। मुझे इस बात से ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं है कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं तो तुम्हारे प्यार के ही सपने देखता हूं। मुझे अपना मनोरंजन करने की इजाजत देने के लिए शुक्रिया। सुबह आपसे मुलाकात होगी |