इस्राइल :  अस्पताल के बाद अब इस्राइल  ने  चर्च पर किया हमला 

Israel: After the hospital now Israel attacks the church
 
इस्राइल :जंहा 2 पहले मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इस हमले का आरोप हमास और इस्राइल एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। इस बीच, हमास ने इस्राइल पर एक और आरोप लगा दिया है। उसने एक चर्च के परिसर में हमला करने का इस्राइल पर आरोप लगाया है |
 

ICC World Cup 2023 INDvsBAN : Virat Kohli ने अंतरराष्ट्रीय मैच में 26 हजार रन किये पूरे

हमास के नियंत्रण वाले आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि गाजा पट्टी में एक चर्च में शरण लेने वाले कई लोग गुरुवार देर रात हुए इस हमले में मारे गए। मंत्रालय ने कहा कि ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च के परिसर में हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। साथ ही कई घायल हुए हैं।फलस्तीनी इलाके में संघर्ष छिड़ने के बाद गाजा के कई निवासियों ने चर्च में शरण ली थी। ऐसा लग रहा है जैसे यह हमला धार्मिक स्थल के नजदीक जाकर किया गया हो। वहीं इस्राइली सेना ने बताया कि वह कथित हमले की जांच कर रही है। 

ICC World Cup 2023 AUSvsPAK : आज Bengaluru में होगी Australia और Pakistan की टक्कर

यह प्यारी परी अपने घर पर बमबारी के बाद मलबे के नीचे फंस गई और लगभग दम घुटने लगा था बचाने के बाद इस बच्ची को डाक्टर के पास ले जायेगा गया अब ठीक है 

आईडीएफ अपने सैनिकों की तरह ही मजबूत है और हमारे सैनिक अटूट हैं।हमास आतंकवादियों द्वारा सैकड़ों नागरिकों की हत्या के बाद पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के सैनिकों ने बेरी की कमान फिर से हासिल कर ली।