Powered by myUpchar
ICC World Cup 2023 INDvsBAN : ViratKohli की शतक से Team India ने Bangladesh को 7 विकेट से हरा कर India ने चौथी जीत अपने नाम की

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए
Bangladesh के लिए लिटन दास ने 66 और तंजिद हसन ने 51 रन बनाए। महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेली। वहींगेंद के साथ मेहदी हसन ने दो विकेट लिए। इस जीत से भारतीय टीम का World Cup में Bangladesh पर चला आ रहा 2011 से वर्चस्व कायम रहा। यह विश्वकप में उसकी Bangladesh पर लगातार चौथी जीत है। 2007 में मिली हार को छोड़ दें तो भारत ने शेष चारों मुकाबलों Bangladesh को हराया है। इस टीम के खिलाफ 2011, 2015, 2019 और 2013 World Cup में उसने जीत हासिल की है।
Also Read - सोयाबीन और चना दाल की रेसिपी बनाने का तरीका जानिए
93 पर पहला विकेट खोने वाले बांग्लादेश का स्कोर 137/4 हो गया। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने तौहिद हृदॉय के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने 16 रन के स्कोर पर तौहिद को आउट किया। रहीम भी 38 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अंत में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में 46 रन बनाकर टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में बुमराह ने महमुदुल्लाह का अर्धशतक नहीं होने दिया और उन्हें शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। शोरिफुल ने आखिरी गेंद में छक्का लगाकर बांग्लादेश का स्कोर 256 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल और कुलदीप को एक-एक विकेट मिला।
WC Qualifier Football : Lionel Messi के गोल से Argentina ने peru को 2-0 से हराया
257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। पावरप्ले के अंदर ही टीम का स्कोर 50 रन के पार चला गया। शुरुआती 10 ओवर में रोहित और गिल ने 63 रन जोड़े। रोहित शर्मा छक्का लगाने के प्रयास में 48 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने आक्रामक शुरुआत की और शुरुआती चार गेंदों में 13 रन बनाए। वहीं, गिल ने भी आक्रामक रुख अख्तियार किया। 13 ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका था।
Navratri 2023 : नवरात्रि पर इन 5 फलों का जरूर करें सेवन जानिए
शुभमन गिल ने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत टीम की रन गति को बनाए रखा। वह 55 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 132 रन था। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। इस बीच कोहली ने 48 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन श्रेयस अय्यर 19 रन के निजी स्कोर पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। वह मेहदी हसन का दूसरा शिकार बने।
#India को मिली तेज़ शुरुआत को #ViratKohli की शानदार पारी ने दिया अंजाम, लगातार चौथी जीत की अपने नाम 💪
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 19, 2023
जुड़िए @virendersehwag, @Parthiv9 और @gauravkapur के साथ, #CricbuzzLive हिन्दी पर#INDvBAN #CWC23 https://t.co/duqM9dLW2T