ENG vs WI : Captain Shai Hope के शतक से WestIndies ने England  को इतने विकेट से हराया 

ENG vs WI: West Indies beat England by so many wickets with Captain Shai Hopes century
 
ENG vs WI :England team इन दिनों बेहद ही खराब फॉर्म में दिख रही है भारत में खेले गए ODI World Cup में England ने उम्मीद से ज़्यादा खराब प्रदर्शन किया. अब west indies दौरे पर पहुंची England  को हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी.  west indies  ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है  वहीं 2023 ODI World Cup में इंग्लैंड 9 में से सिर्फ 3 लीग मैच ही जीत सकी थी. अब  west indies ने उन्हें हराकर उनके जख्मों को ताजा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए  west indies  के लिए Captain Shai Hope  ने 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली |

IND vs AUS : Who will win 5th T20 IND vs Aus today? Team India ने Australia को इतने रनों से हराया

Captain Shai Hope  ने 109 रनों की नाबाद शतकीय पारी ?

यह मुकबला Sir Vivian Richards Stadium में खेले गया   England  ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 325 रन बोर्ड पर लगाए. England  के लिए harry brook  ने 71 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे फिलिप सॉल्ट ने 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन स्कोर किए |

IND vs AUS T20 : Who won the T20 2nd match? Team India ने Australia को दूसरे T20 मैच में इतने रनों से हराया

harry brook  ने 71 रनों की सबसे बड़ी पारी ?

England  का टोटल देख यही लग रहा था कि वे आसानी से मुकाबला जीत लेंगे, 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी west indies  को Brandon King और  Alec Athanaz ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 18वें ओवर में हुआ जब Livingstone ने  Athanasius को बोल्ड किया. Athanasius  ने 65 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम को जल्द ही दूसरा झटका 19वें ओवर में ओपनर brandon king के रूप में लगा, जो 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे | लेकिन  west indies  के कप्तान ने नाबाद शतक लगाकर इंग्लिश टीम जीत पर पानी फेर दिया   west indies  ने 326 रनों का बड़ा टोटल 6 विकेट पर 48.5 ओवर में हासिल कर लिया |