IND vs AUS : Who will win 5th T20 IND vs Aus today? Team India ने  Australia को इतने रनों से हराया 

Who will win 5th T20 IND vs Aus today?Team India defeated Australia in the third innings

india
IND vs AUS : India और Australia के बीच खेले गए 5 T20  मैच की सीरीज कल आखिरी मैच खेला गया जंहा Team India ने  Australia को 6 रन से हरा दिया है  ,Team India  ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया वही बात करे तो इस मैच की  Visakhapatnam  में दो विकेट और Thiruvananthapuram  में 44 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद Guwahati में Australia  5 विकेट से जीता था। भारत ने फिर वापसी की और आखिरी दो मैचों को अपने नाम कर लिया। उसने Australia  को Raipur में 20 और कल  Bangalore  में छह रन से हराया।

IND vs AUS T20 : Who won the T20 2nd match? Team India ने Australia को दूसरे T20 मैच में इतने रनों से हराया

Who won more India vs Australia?

india

Team India ने  Australia   को T20 में 19वीं बार हराया है। एक टीम के खिलाफ भारत  सबसे ज्यादा जीत है। उसने Sri Lanka और  West Indies के खिलाफ भी टी20 में 19-19 जीत हासिल की है। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड Pakistan  के नाम है। उसने New Zealand को 20 बार हराया है।

IPL 2024 : इस साल का कौन हो सकता है Punjab Kings का सबसे मांगे खिलाडी

Australia ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया था ?


Australia के कप्तान Matthew Wade ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में Australia की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और Matthew Wade ने 22 रन बनाए। tim david 17 और Matthew Short 16 रन बनाकर आउट हुए। aaron hardy छह और josh philip  चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

Gautam Gambhir के Best World Cup XI में इन 4 भारतीय खिलाडियों को Team में मिली जगह

Team India  6 रन से मैच जीत गई ?

Arshdeep Singh ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 10 रन बचा लिए। उन्होंने Team India  को छह रन से जीत दिलाई। Arshdeep Singh  ने 20वें ओवर में Australia कप्तान मैथ्यू वेड को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी थी। उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर वेड को रन नहीं बनाने दिया। तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। चौथी गेंद पर जेसन Jason Behrendorff  एक रन ही ले सके। अब दो गेंद पर Australia को नौ रन बनाने थे। nathan ellis ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। उनके बाद आखिरी गेंद पर Behrendorff ने भी एक ही रन लिया। इस तरह Team India  6 रन से मैच जीत गई।


 

Share this story