IND vs AUS : Who will win 5th T20 IND vs Aus today? Team India ने Australia को इतने रनों से हराया
Who will win 5th T20 IND vs Aus today?Team India defeated Australia in the third innings
Who won more India vs Australia?
Team India ने Australia को T20 में 19वीं बार हराया है। एक टीम के खिलाफ भारत सबसे ज्यादा जीत है। उसने Sri Lanka और West Indies के खिलाफ भी टी20 में 19-19 जीत हासिल की है। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड Pakistan के नाम है। उसने New Zealand को 20 बार हराया है।
IPL 2024 : इस साल का कौन हो सकता है Punjab Kings का सबसे मांगे खिलाडी
Australia ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया था ?
Feeling of Maiden series win as Captain 🏆
— BCCI (@BCCI) December 4, 2023
Backing last-over hero Arshdeep 👊
Message for fans 🤗
Skipper SKY heaps praises on #TeamIndia's impressive all-round performance after an entertaining Bengaluru thriller!
Full video 📽️ By @28anand | #INDvAUS https://t.co/YQAvB3lGil pic.twitter.com/XlVEttb1mQ
Australia के कप्तान Matthew Wade ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में Australia की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। उसके लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और Matthew Wade ने 22 रन बनाए। tim david 17 और Matthew Short 16 रन बनाकर आउट हुए। aaron hardy छह और josh philip चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
Gautam Gambhir के Best World Cup XI में इन 4 भारतीय खिलाडियों को Team में मिली जगह
Team India 6 रन से मैच जीत गई ?
Arshdeep Singh ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में 10 रन बचा लिए। उन्होंने Team India को छह रन से जीत दिलाई। Arshdeep Singh ने 20वें ओवर में Australia कप्तान मैथ्यू वेड को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी थी। उन्होंने पहली और दूसरी गेंद पर वेड को रन नहीं बनाने दिया। तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। चौथी गेंद पर जेसन Jason Behrendorff एक रन ही ले सके। अब दो गेंद पर Australia को नौ रन बनाने थे। nathan ellis ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। उनके बाद आखिरी गेंद पर Behrendorff ने भी एक ही रन लिया। इस तरह Team India 6 रन से मैच जीत गई।
That winning feeling 👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Captain Suryakumar Yadav collects the trophy as #TeamIndia win the T20I series 4⃣-1⃣ 🏆#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IuQsRihlAI