जब से मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया, चार कप्तान को मैंने मुख्य रूप से देखा

Ever since I started watching cricket I have mainly looked up to four captains
 
इन चारों में सबसे कमजोर और कम योग्यता वाला कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे, जो ना एक अच्छे बल्लेबाज थे और ना एक बॉलर थे बल्कि सिर्फ मुस्लिम दृष्टीकरण की वजह से कांग्रेस ने उन्हें कप्तान बना रखा था? यहां तक की यह व्यक्ति मैच फिक्सिंग में भी फंसा था बाद में कांग्रेस से सांसद भी बना दिया |

ICC World Cup 2023 INDvsBAN : Virat Kohli ने अंतरराष्ट्रीय मैच में 26 हजार रन किये पूरे

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन

2. सौरव गांगुली

3. महेंद्र सिंह धोनी

4. रोहित शर्मा

ICC World Cup 2023 INDvsBAN : ViratKohli की शतक से Team India ने Bangladesh को 7 विकेट से हरा कर India ने चौथी जीत अपने नाम की

मोहम्मद अजहरुद्दीन के समय यदि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली आउट हो जाते थे इसका मतलब पूरा देश मान लेता था कि अब भारत का पारी समाप्त हो चुका है! जब मैच फिक्सिंग के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन को प्रतिबंधित कर दिया था उसके बाद कप्तानी संभाला सौरभ गांगुली ने और उन्होंने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा कर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में दे दिया और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई बुलंदियों पर पहुंचा कर रोहित शर्मा के हाथों में दिया जो बहुत अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं |