Dean Elgar century Dean Elgar के साथ शतक से South Africa ने 5 विकेट के नुकसान पर इतने रन
IND 245
RSA 256/5 (66)
Day 2: Stumps - South Africa lead by 11 runs
Lokesh Rahul ने अपना टेस्ट मैच में पूरा 8वा शतक
वही Lokesh Rahul ने 70 रनों से आगे खेला शुरू किया शतक लगाने के बाद 101 रनों पर Nandre Burger ने आउट किया और वही Mohammad Siraj ने 22 गेंद खेल कर 5 रन बनाये थे और और प्रसिद्ध कृष्णा not out रहे थे नाबाद रहे और भारत की पारी 245 रन पर पूरी team आउट हो गई South Africa के लिए Kagiso Rabada ने 5 विकेट लिए थे और Nandre Burger ने 2 विकेट और yansen-koitze ने 1-1 विकेट लिए थे | South Africa की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। aiden markram 5 रनों पर पर सिराज का पहला शिकार बने। इससे पहले Lokesh Rahul ने अपना टेस्ट मैच में 8 वा शतक पूरा किया |
वही South Africa के बल्लेबाज Elgar और Tony DeGeorge ने शानदार साझेदारी कर Africa पारी को आगे बढ़ाया। georgi 28 रन बनाकर Bumrah ने आउट किया । अगले ओवर में Bumrah ने peterson को भी 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद David Bedingham ने 56 रन की पारी खेली और Dean Elgar के साथ बेहतरीन साझेदारी कर South Africa को मैच में आगे कर दिया। वेरेने चार रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए Bumrah और Siraj ने दो-दो विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट लिए थे और इस समय South Africa ने 256 रन बना लिए है और 11 रनों की लीड ले रखी है और समय मैदान में Dean Elgar 140 और Marco Jansen 3 रन बना कर खेल रहे है |