Where do I watch IPL auction 2024? कब और कहा होगा इस बार का IPL Auction 2024 जानिए
Where do I watch IPL auction 2024? 333 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है
अगले साल Indian Premier League 2025 में मेगा Auction होना है। इससे पहले यह आखिरी मिनी Auction है। ऐसे में सभी टीमें इस साल यह सुनिश्चित करना चाहेंगी कि जो पांच खिलाड़ी उन्हें अगले पांच साल के लिए टीम में चाहिए, वह इसी साल टीम में हों ताकि अगले साल नीलामी से पहले उन्हें रिटेन किया जा सके। यहां हम कुछ सवालों के जवाब देकर नीलामी से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश करेंगे। Hotstar पर देख IPL Auction 2024
BCCI के अनुसार इस साल कुल 1166 खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी के लिए पंजीकृत कराया था। इनमें से 333 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं। इन 333 खिलाड़ियों में 116 ऐसे हैं जो अपने देश के लिए खेल चुके हैं और 215 ऐसे हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है। दो खिलाड़ी एसोसिएस देशों से हैं। 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों की है।
RSA vs IND : Who is the new coach of Team India 2023? इस पूर्व खिलाडी को बनाया गया Team India का नया कोच
Hardik Pandya को Mumbai Indians के साथ ट्रेड कर लिया
सबसे ज्यादा पैसा Gujarat Titans के पास है, क्योंकि उन्होंने ट्रेड विंडो में अपने captain Hardik Pandya को Mumbai Indians के साथ ट्रेड कर लिया था। गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपये हैं। इस टीम को आठ खिलाड़ी खरीदने हैं, इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। वहीं सबसे कम पैसे लखनऊ की टीम के पर्स में हैं। lucknow के पास 13.15 करोड़ रुपये हैं। इस राशि में यह टीम कुल छह खिलाड़ी खरीदने की कोशिश करेगी जिसमें एक विदेशी भी शामिल है। सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 खिलाड़ी खरीदने के लिए 262.95 करोड़ रुपये हैं।
खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांटा गया है। इसमें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिन गेंदबाज, कैप्ड और अनकैप्ड जैसे कई सेट हैं। हर सेट के आधार पर बोली लगेगी। पहले कैप्ड फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी। कुल 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। इसमें Mitchell Marsh, Umesh Yadav और Shardul Thakur जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है।
8 साल बाद Indian Premier League में वापसी कर रहे
Indian Premier League 2024 में कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जो रूट और जोफ्रा आर्चर भी इस नीलामी का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों को खरीदने में किसी टीम ने रुचि नहीं दिखाई और बीसीसीआई ने इनका नाम नीलामी की लिस्ट में शामिल नहीं किया है |8 साल बाद Indian Premier League में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पर इस बार सबसे बड़ी बोली लग सकती है। वहीं, न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर भी टीमें करोड़ों लुटा सकती हैं। रचिन का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख है, लेकिन वनडे विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए उन पर बड़ी बोली लगना तय है।