RSA vs IND  : Who is the new coach of Team India 2023? इस पूर्व खिलाडी को बनाया गया Team India का नया कोच 

RSA vs IND  : Who is the new coach of Team India 2023? Team India coach appointed for this former player
Who is the new coach of Team India 2023
RSA vs IND : Team India और South Africa के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज  कल को शुरू होगी। इस सीरीज में मुख्य कोच Rahul Dravid और उनका कोचिंग Team India के साथ नहीं होगे । दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। Rahul Dravid  की जगह पिछली कुछ सीरीज और टूर्नामेंट में कोचिंग देने वाले VVS Laxman  इस बार Team India  के साथ नहीं होंगे। 
 

Sitanshu Kotak  मुख्य कोच होंगे और Ajay Ratra  फील्डिंग कोच के रूप में काम करेंगे 

वनडे सीरीज की जगह Rahul Dravid का दल 20 से 22 दिसंबर तक प्रिटोरिया में टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले तीन दिवसीय मैच और अभ्यास सत्रों मैच में आ जायेगे  KL Rahul  की अगुवाई वाली वनडे टीम के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी सितांशु कोटक के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कर्मचारियों को दी गई है। Sitanshu Kotak  मुख्य कोच होंगे। Ajay Ratra  फील्डिंग कोच के रूप में काम करेंगे और एनसीए से जुड़े Rajib Dutta  गेंदबाजी कोच होंगे। रविवार को जोहानिसबर्ग में पहले वनडे के अलावा अन्य दो वनडे 19 दिसंबर को गकेबरहा और 21 दिसंबर को पार्ल में निर्धारित हैं।

Sitanshu Kotak

Rahul Dravid की नजर टेस्ट सीरीज पर है। Team India  अब तक South Africa में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। वनडे सीरीज से द्रविड़ के हटने से इतना तो साफ है कि वह टेस्ट पर ज्यादा ध्यान देंगे और आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम की दावेदारी को मजबूत बनाएंगे। rohit  की अगुवाई वाली भारतीय टीम South Africa  में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए उत्सुक है। 2021-22 में पिछली सीरीज में Team India  ने पहला टेस्ट जीतकर South Africa पर बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन अंतिम दो टेस्ट मैचों में Team India को हार का सामना करना पड़ा था।

 

Share this story