टीम इंडिया का नया कोच कौन है 2023? Rahul Dravid ने बताया ये पूर्व खिलाडी बन सकते है India Team के हेड कोच 

टीम इंडिया का नया कोच कौन है 2023? Rahul Dravid told that this former player can become the head coach of India Team
 
BCCI  :World Cup 2023 के final में Australia के खिलाफ India Team की हार के साथ ही Rahul Dravid  का बतौर कोच अनुबंध समाप्त हो गया। इसके बाद से ही लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि क्या Dravid  वापस से अपना अनुबंध बढ़ाएंगे या वह अब इसे जारी नहीं रखना चाहेंगे।

सांप के काटने पर क्या करे और क्या नहीं करना चाहिए जानिए

 

टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच कौन है?

Dravid   ने India Team के मुख्य कोच के पद पर नहीं बने रहने का फैसला किया है और इसकी जानकारी BCCI को दे दी है। Dravid  की जगह उनके करीबी दोस्त और भारत के पूर्व स्टायलिश बल्लेबाज V V S Laxman  को इस भूमिका में लिया जाना तय है। V V S Laxman फिलहाल Australia  के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में india team के मुख्य कोच हैं। साथ ही Laxman  बंगलूरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष भी हैं।

मोमोज के हानिकारक प्रभाव क्या हैं? मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा जानिए क्यों

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच कौन है?

Dravid  की देखरेख में India Team टेस्ट और वनडे दोनों में नंबर वन टीम बनी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में Australia के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज जीत में Rahul Dravid  मास्टरमाइंड रहे थे। शुभमन गिल भी द्रविड़ की कोचिंग में ही निखरे हैं। इतना ही नहीं तीन साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे Virat Kohli को भी उन्होंने फॉर्म में लाने में मदद की और अब किंग रनों का अंबार लगा रहे हैं। विश्व कप को लेकर भी द्रविड़ की प्लानिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है।

लिंग परिवर्तन को लेकर ICC Board का बड़ा बयान

 

क्या धोनी भारत के नए कोच हैं?
 
rohit sharma  के साथ मिलकर उन्होंने अटैकिंग क्रिकेट की नींव रखी। इसका नतीजा तीनों फॉर्मेट में india  को मिला। भारतीय टीम 2022 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टीम इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची, लेकिन हार गई। अब विश्व कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

IND vs AUS T20 : Team India और Australia के बीच पहला T20 मैच कब और कहा खेला जायेगा जानिए

Dravid  का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ दो साल का करार था। वह नवंबर 2021 में दो साल के अनुबंध पर टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त कित्ये गए थे  जो भारत में विश्व कप के साथ समाप्त हो गया।  अब वह इसे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। 51 साल के India Team  की जगह BCCI  अब वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण को मुख्य कोच नियुक्त कर सकता है। द्रविड़ की गैरमौजूदगी में लक्ष्मण कई बार India Team के कोच की भूमिका निभा चुके हैं।