T20 World Cup के लिए Indian Team में इन दो स्पिनर चयन को लेकर होगी टक्कर
ENG vs WI : Captain Shai Hope के शतक से WestIndies ने England को इतने विकेट से हराया
india और Afghanistan 3 T20 खेलेगे ?
Australia के खिलाफ टी20 सीरीज में Ravi Bishnoi ने शानदार प्रदर्शन किया और वह Player of the Series बने। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और t20 world Cup के लिए अपना दावा मजबूत किया। उन्हें South Africa के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। वहां तीन T20 मैच खेले जाने हैं। उसके बाद भारत को जनवरी में घरेलू मैदान पर तीन T20 Afghanistan के खिलाफ खेलने हैं। फिर सीधे Indian team t20 world Cup में उतरेगी। हालांकि, खिलाड़ियों को IPL में तैयारी करने और खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
IND vs AUS : Who will win 5th T20 IND vs Aus today? Team India ने Australia को इतने रनों से हराया
Kuldeep Yadav और Ravindra Jadeja
टीम में Kuldeep Yadav और Ravindra Jadeja की जगह मौजूदा प्रदर्शनों को देखते हुए तय मानी जा रही है। अब तीसरे स्पिनर के लिए किसी एक चयन होगा। हालिया प्रदर्शनों को देखें तो Ravi Bishnoi अन्य खिलाड़ियों से आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। उन्हें Akshar Patel और Yuzvendra Chahal से कड़ी टक्कर मिल रही है।
Ravi Bishnoi और Yuzvendra Chahal के बीच है टक्कर ?
Ravi Bishnoi का South Africa के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुना जाना गया है भारत को world Cup से पहले छह T20 खेलने हैं और समझा जाता है कि 23 साल के Ravi Bishnoi को Yuzvendra Chahal किस जगह मिलेगा | Chahal ने South Africa के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। Chahal ने इस साल नौ t20 मैचों में नौ विकेट लिए हैं। Bishnoi ने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।