Detailed Report में जानिए भारत के सबसे रईस सांसदों के बारे में

Know about India's richest MPs in detailed report
Detailed Report में जानिए भारत के सबसे रईस सांसदों के बारे में
 हम में से शायद बहुत से लोग होंगे जिन्हें अपनी जिंदगी में एक बार ही सही लेकिन नेता बनने का ख़्याल ज़रूर आया होगा और वो इसलिए क्योंकि नेताओं के रुतबे का तो हर कोई कायल होता है उनकी शख्सियत और उनकी ठांठ-बांट अक्सर लोगों को प्रभावित करती है... खासकर वो नेता जिन्हें हम अपना नुमाइंदा कहते हैं या आम भाषा में कहें वो नेता जिन्हें हम अपना कीमती वोट देकर देश की संसद में भेजते हैं. एक धारणा यह भी है कि नेता लोग खूब पैसा कमाते हैं वैसे यह एक हकीकत है क्योंकि डाटा बताता है कि देश में ज्यादातर सांसदों की संपत्ति करोड़ों में है अक्सर देखा जाता है कि युवाओं में बड़ी दिलचस्पी रहती है कि चलो ये जाना जाए कि कौन कितना अमीर है. तो चलिए उन युवाओं की हसरत पूरी करते हैं और जानते हैं देश के सबसे अमीर सांसदों और उनकी संपत्ति के बारे में...
 

चलिए सबसे पहले नज़र डालते हैं राज्यसभा के सबसे अमीर सांसदों की 

1. तेलंगाना निर्वाचन क्षेत्र से राज्यसभा सांसद डॉक्टर बांदी पार्थ सरधी इस लिस्ट में टॉप पर हैं उनकी कुल संपत्ति 5300 करोड़ है  |
 
2. युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी की अल्ला अयोध्या रामी रेड्डी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उनकी कुल संपत्ति 2,577 करोड़ रुपये है  |
 
3. पुराने दौर की एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की लीडर जया बच्चन लगभग एक हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं |
 
4. कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंहवी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं उनकी संपत्ति 649 करोड़ रुपये है |
 
5. कपिल सिब्बल, जो कि राज्यसभा के एक स्वतंत्र सदस्य हैं, वो 608 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें सबसे अमीर राज्यसभा सांसद हैं |
 
6. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह इस सूची में छठे स्थान पर हैं उनकी कुल संपत्ति 498 करोड़ रुपये की है |
 
7. 460 करोड रुपए की कुल संपत्ति के साथ संजीव अरोरा देश में सातवें सबसे अमीर राज्यसभा सांसद हैं |
 
8. प्रफुलभाई मनोहरभाई पटेल, जिनका ताल्लुक एनसीपी से है वो 416 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें सबसे अमीर राज्यसभा सांसद हैं |
 
9. युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी से नाता रखने वाले नथवानी परिमल नौवें सबसे अमीर राज्यसभा सांसद हैं उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 396 करोड़ घोषित की है |
 
10. हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा सबसे अमीर राज्यसभा सांसदों की फेहरिस्त में दसवें स्थान पर हैं वो 390 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं |


यह तो रही राज्यसभा के सबसे अमीर सांसदों की बात, चलिए अब रुख़ करते हैं लोकसभा सांसदों की ओर और जानते हैं सबसे अमीर सांसदों के बारे में 

1. इस फेहरिस्त में सबसे टॉप पर नाम आता है मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ का नकुल नाथ का तारुफ़ भी आपसे करा देते हैं नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे हैं जब 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने शपथ पत्र दिया था तो उसमें उन्होंने बताया था कि उनकी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 660 करोड़ से भी ज्यादा है |

2. अब बारी आती है आंध्र प्रदेश की नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद रघुराम कृष्णा राजू की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी से सांसद रघुराम कृष्णा राजू की कुल संपत्ति 325 करोड़ की है  रघुराम कृष्णा राजू भारतीय जनता पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी में भी रह चुके हैं  |

3. सूची में चौथे नंबर पर नाम आता है आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद गल्ला जयदेव का गला जयदेव तेलुगू देशम पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और उनकी टोटल एसेट 305 करोड़ है  वैसे अभी चंद दिनों पहले ही गल्ला जयदेव ने 2024 का अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है और इसी के साथ उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है |

4. वैसे आप सोच रहे होंगे कि सबसे अमीर लोकसभा सांसदों की लिस्ट में सत्तारूढ़ पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी से अब तक किसी का नाम क्यों नहीं आया तो आपका इंतजार हम खत्म करते हैं क्योंकि पांचवें नंबर पर नाम आता है हेमा मालिनी हैं जी हां, बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं एक हलफनामे में उन्होंने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ है |

Shubham valmiki  

Share this story