Tata Motors Company ने इस दिवाली  पर गरीबों  के लिए Gift देने के लिए तैयार है ये  Electronic Cars

Tata Motors Company has prepared these electronic cars as gifts for the poor this Diwali
Tata Motors Company
Tata  कंपनी के देश के दिग्गज उद्योगपति में से एक है हमेशा आम आदमी के फायदे के लिए सोच रहे थे Tata  कार बनाने वाली Tata Motors कंपनी है वहीं Tata Motors के मालिक ने गरीबों को इस दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक कार बाजार मे उतरा है जिसकी कीमत 8.69 लाख  रूपये है और यही मॉडल की कीमत 11.99 लाख तक जाती है |

ICC World Cup 2023 AFGvsNED : Rahmat Shah और Shahidi के अर्धशतक से Afghanistan ने Netherlands को 7 विकेट से हराया

इलेक्ट्रॉनिक कार्स की Tata Motors  लांच किया 

 इस दिवाली से पहले ही ग्राहकों को डिलीवरी करना शुरू कर दिया है अगर हम इस इलेक्ट्रॉनिक कार की बात करें तो तो यह कर टाटा टियागो EV कर है और टाटा मोटर्स ने इस कर को हाल ही में लॉन्च किया है इस इलेक्ट्रॉनिक कार्स को हर कोई भी खरीद सकता है हाल ही में इस इलेक्ट्रॉनिक कार्स की Tata Motors  लांच किया है इसके बेस मॉडल की कीमत 8.69  लाख पर तय की है इस टॉप की कीमत 11.99 लाख रुपए है और इस धनतेरस के दिन लोग ग्राहकों के दरवाजे पर एक कार खड़ी मिल सकती है और Tata Motors  कपनी की कीमत में  ₹20000 रुपये बढ़ाया है |

ICC World Cup 2023 BAN vs SL : Sri Lanka ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

315 किलोमीटर तक की रेंज देती

Tata Tiago EV  में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ  61पीएस प्रति 104एनएम और 75 पीएस प्रति 114 एनएम का आउटपुट देती है. यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है |

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Team india को लगा बड़ा झटका Hardik Pandya World Cup बाहर इस खिलाडी की हुई Team एंट्री

10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं

Tata Tiago EV  इलेक्ट्रिक चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है यह कार 7.2 किलोवाट एसी चार्जर के जरिये 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जबकि डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं |

Share this story