इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय के नेतृत्व में गोमती नगर पुलिस ने 01 शातिर महिला स्नैचर सहित 02 शातिर लुटेरे स्नैचर्स को किया गिरफ्तार
जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास से बरामद की गयी
भादवि थाना गोमतीनगर लखनऊ व मु0अ0सं0 38/2024 धारा 392/411 भादवि थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बंधित 1. शिवम राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम सोनाडी पोस्ट मस्टी थाना भावंरकौल जिला गाजीपुर हाल पता किरायेदार प्रभात तिवारी के मकान में ई-1/360 विनय खण्ड गोमतीनगर लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 2. हिमांशु यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी ग्राम उरेम पोस्ट रेंगा थाना बरेसर जिला गाजीपुर हाल पता किरायेदार प्रभात तिवारी के मकान में ई-1/360 विनय खण्ड गोमतीनगर लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 3. खुशी खातून पुत्री रमजान अन्सारी निवासी ग्राम सोनाडी पोस्ट मस्टी थाना भावंरकला जिला गाजीपुर हाल पता किरायेदार प्रभात तिवारी के मकान में ई-1/360 विनय खण्ड गोमतीनगर लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद हेंडबैग व कुल 755 रुपये नकद तथा 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अपाचे व रंग काला सिल्वर गाडी न० UP61BB9292 जिसका चेसिस नम्बर MD637GE50N2G00319 तथा इंजन नम्बर GE5GN2X00214 मुखबिर की सूचना पर दयाल चौराहे से जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास से बरामद की गयी।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि -आवेदिका रंजना वर्मा पत्नी सुशील कुमार वर्मा नि0 सी /265 विकाश खंड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा दिनांक 14.01.2024 को थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 13.01.2024 को शांम लगभग 06.30 बजे मै मेयो हास्पिटल की तरफ से आ रही थी तभी दो बाईक सवार जिन्होने हेल्मेट लगा रखा था साथ में डार्क जैकेट पहन रखी थी थोडा अंधेरा भी था और उन्होने मेरा पर्स छीन कर तेजी से सामने की सडक पर भाग गये जिसमें मेरा I-PHONE-13 व 8-10 हजार रुपया मेरा चश्मा और घर की चाभी थी जिसके सम्बंध में दिनांक 14.01.2024 को थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 23/2024 धारा 392 भादवि बनाम दो बाईक सवार ब्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया।
एक मोटर साईकिल पर दो लडको ने मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये
तथा आवेदिका भूमिका गुप्ता पत्नी कुलदीप गुप्ता निवासी 3/70 विराम खंड गोमतीनगर लखनऊ द्वारा दिनांक 22.01.2024 को थाना थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 11.01.2024 को बात करते हुए आदर्श मार्केट पैदल जा रही थी कि वह जैसे आदर्श मार्केट के पास पहुंची थी कि पीछे से एक मोटर साईकिल पर दो लडको ने मेरा मोबाईल छीनकर भाग गये जिसके सम्बंध में दिनांक 22.01.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0037/24 धारा 392 भादवि बनाम एक बाईक पर दो लडके नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया। दिनांक 23.01.2024 को आवेदक आशुतोष गोविंद पुत्र स्व० मोहन लाल श्रीवास्तव निवासी 1/676 विनय खंड़ थाना गोमतीनगर लखनऊ ने लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 12.01.2024 को जब वह अपनी गली के बाहर पैदल बात करते हुए जा रहा था। जैसे ही राजा पार्क के पास बढा पीछे से एक मोटर साईकल पर सवार व्यक्ति ने उसका फोन छीनकर भाग गया जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर दिनांक 23.01.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0038/2024 धारा 392 भादवि बनाम एक बाईक सवार नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना क्रमशः उ0नि0 राकेश कुमार चौरसिया, उ0नि0 प्रशांत रघुवंशी द्वारा सम्पादित करते हुये मुखबिर की सूचना पर मय पुलिस टीम के 02 नफर अभियुक्त व । नफर अभियुक्ता को घटना में में प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ दयाल चौराहे से जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त मुकदमों में लूटी गयी 03 अदद मोबाईल फोन व पर्स एवं 755 रुपये बरामद किया गया।