कौन है वियतनाम की सबसे अमीर महिला Truong My Lan, जिसे सुनाई गई मौत की सजा

वियतनाम में देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला हुआ है. ख़ास बात यह है कि इस घोटाले में एक महिला Truong My Lan को दोषी पाया गया है
Truong My Lan

वियतनाम में देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला हुआ है. ख़ास बात यह है कि इस घोटाले में एक महिला को दोषी पाया गया है. दरअसल, बिजनेस टाइकून ट्रूओंग माय लैन (Truong My Lan Net Worth) ने अपने ही देश वियतनाम में 12.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय धोखाधड़ी जैसे अपराध को अंजाम दिया है. इस मामले में वियतनाम की एक अदालत ने Truong My Lan को मौत की सजा सुनाई है.वियतनाम में यह अब तक का सबसे बड़ा धोखाधड़ी का मामला है. इस बीच ट्रूओंग माय लैन के वकील का कहना है कि उनके पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए अभी 15 दिन का समय बाकी है. आइए जानते हैं बिजनेस टाइकून ट्रूओंग माय लैन के बारे में सबकुछ, जिन्होंने वियतनाम के इतिहास में अब तक के सबसे बड़ा फ्रॉड को अंजाम दिया.

कौन हैं ट्रूओंग माय लैन?

अरबपति बनने से पहले तक ट्रूओंग माय लैन (Truong My Lan Family) एक मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखती थी. उनका जन्म 13 अक्टूबर, 1956 में हुआ था. वह अपनी मां के साथ ची मिन्ह सिटी के बेन थान मार्केट में सौंदर्य प्रसाधन बेचने का काम करती थी. इस दौरान इन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद लैन ने हांगकांग के निवेशक एरिक चू नेप-लैनकी (Truong My Lan Husband) से शादी रचाई. इस शादी के बाद अचानक लैन की जिंदगी पलट गई. लैन ने भी अपने पति की तरह बड़े बिजनेस में हाथ आजमाने की कोशिश की. अपने पति के साथ मिलकर ट्रूओंग माय लैन ने रेस्तरां और होटल इंडस्ट्री में कदम रखा और उनके लिए यह बिजनेस सोने पर सुहागा साबित हुआ. कुछ ही वर्षों में ट्रूओंग माय लैन की आय (Truong My Lan Net Worth) में अचानक वृद्वि देखने को मिली और देखते ही देखते वो वियतनाम की बिजनेस टायकून वूमेन बन गईं.  

ट्रूओंग माय लैन को क्यों सुनाई गई मौत की सजा?

आपको बता दें कि 67 वर्षीय ट्रूओंग माय लैन (Truong My Lan Age) रीयल एस्टेट कंपनी वान तिन्ह फेट की हेड थीं. उन्हें कंपनी के साथ 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है. इस मामले को लेकर लैन पर पहले ही मुकदमा चल रहा था. साल 2022 में ही उनकी गिरफ्तार भी हुई थी. अब वियतनाम की एक अदालत ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. बैंक के साथ किए धोखाधड़ी के मामले में गुरुवार को हो ची मिन्ह शहर के न्यायालय ने ट्रूओंग माय लैन को मौत की सजा (Capital Punishment) सुनाई है. साथ ही न्यायालय ने इसे देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला करार दिया है.

बैंक को लगाया 27 अरब डॉलर का चूना! 

साथ ही, ट्रूओंग माय लैन पर एक और आरोप सिद्ध हुआ है. दरअसल, वियतनाम की इस बिजनेस वूमेन (Truong My Lan Net Worth) ने अधिकारियों को रिश्वत देकर फर्जी कंपनियों को 2,500 गैरकानूनी लोन दिलवाए हैं. जिसके पश्चात बैंक को 27 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. अब न्यायालय इस मामले में भी ट्रूओंग माय लैन के अलावा 85 अन्य अधिकारियों को सजा सुना सकता है. 

ट्रूओंग माय लैन की नेट वर्थ को लेकर The Sun एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.  

यह भी पढ़ें: कौन है देश का सबसे अमीर IPS अफसर, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

 

यहाँ देखें वीडियो:

Share this story