कौन है देश का सबसे अमीर IPS अफसर, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
 

पंजाब में पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar IPS Net Worth) देश के सबसे अमीर आईपीएस अधिकारी हैं.
 
Gurpreet Singh Bhullar IPS Net Worth

गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जो वर्तमान में पंजाब में पुलिस महानिरीक्षक हैं, वह देश के सबसे अमीर आईपीएस अधिकारी (Gurpreet Singh Bhullar IPS Net Worth) हैं. उनके पास किसी विधायक और CM की तुलना में अधिक संपत्ति है. फ़िलहाल, वह पंजाब पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं. गुरप्रीत सिंह भुल्लर को कुछ साल पहले पंजाब में ही जालंधर का अपर पुलिस महानिरीक्षक (SSP) बनाया गया था. आइये विस्तार से जानते हैं कि गुरप्रीत सिंह भुल्लर कौन हैं और वो कैसे देश के सबसे अमीर IPS (Gurpreet Singh Bhullar IPS Net Worth) बने? 

कौन हैं गुरप्रीत सिंह भुल्लर?

दरअसल, गुरप्रीत सिंह भुल्लर का जन्म (Gurpreet Singh Bhullar Date of Birth) पंजाब में हुआ. उनके परिवार के तीन पीढ़ियां पुलिस अपनी सेवाएं देती आई हैं. उनके पिता गुरइकबाल सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar Father) और दादा गुरदयाल सिंह भुल्लर भी पुलिस में थे. आजादी के बाद से गुरुप्रीत सिंह भुल्लर का परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है. IPS गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने की पढ़ाई ग्रेजुएशन तक हुई है. उनके पास बीए ऑनर्स की डिग्री है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. साल 2004 में गुरप्रीत सिंह भुल्लर UPSC की परीक्षा पास कर आईपीएस बने. वर्तमान में वह पंजाब के IG (Inspector General) हैं.   

गुरप्रीत सिंह भुल्लर की नेट वर्थ कितनी है? 

साल 2016 में गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने अपनी अचल संपत्ति (Gurpreet Singh Bhullar Income) की घोषणा की थी. इसके बाद से वह लगातार न्यूज़ में छाए रहे. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि उस समय वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर सिंह बादल से भी ज्यादा अमीर थे. जब कैप्टन सिंह की नेटवर्थ 48 करोड़ और बादल की 102 करोड़ रुपये थी तब गुरप्रीत सिंह भुल्लर की नेटवर्थ (Gurpreet Singh Bhullar IPS Net Worth) 152 करोड़ रुपए थी. उस वक्त IPS गुरप्रीत सिंह भुल्लर मोहाली के एसएसपी थे.

कैसे बने देश के सबसे अमीर पुलिसवाले?

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि गुरप्रीत सिंह भुल्लर आखिर सबसे अमीर IPS अफसर कैसे बने? आपको बता दें कि गुरप्रीत सिंह भुल्लर की पारिवारिक पृष्ठभूमि उनके सबसे अमीर IPS होने का कारण है. 152 करोड़ की संपत्ति में उनके पास आठ घर (Gurpreet Singh Bhullar House), चार कृषि और तीन व्यवसायिक प्लॉट हैं. इसके अलावा उनके पास 85 लाख रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है. साथ ही उनके पास दिल्ली में 1500 वर्ग गज का खाली प्लॉट है. वह बताते हैं कि उनके पैतृक संपत्ति का स्रोत "दादा-दादी से मिलने वाली" है. मालूम हो कि MHA रिकॉर्ड के अनुसार, गुरप्रीत सिंह भुल्लर की पूरी प्रॉपर्टी  500 करोड़ रुपये की है. पंजाब और दिल्ली के अलावा उनके पास तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश व बिहार जैसे राज्यों में भी संपत्ति है. 

गुरप्रीत सिंह भुल्लर का बेटा कौन है? 

गुरपीत सिंह भुल्लर अपने परिवार के साथ पंजाब में रह रहे है. उनके बेटे (Gurpreet Singh Bhullar Son) का नाम आदिल प्रीत सिंह भुल्लर है. IPS गुरप्रीत सिंह भुल्लर की पत्नी (Gurpreet Singh Bhullar Wife) के सम्बन्ध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. 

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं सदानंद दाते, 26/11 आतंकी हमले के रियल हीरो, अब बने नए NIA चीफ

Share this story