2 दर्जन से लोगो को दे रखा है स्वा रोजगार  हरदोई के अनुराग श्रीवास्तव

Anurag Srivastava of Hardoi has provided self-employment to 2 dozen people
Anurag Srivastava of Hardoi has provided self-employment to 2 dozen people.
हरदोई  :आत्मनिर्भर भारत वा लोकल फॉर वोकल के जीता जागता उदाहरण है हरदोई जिला के अनुराग श्रीवास्तव। आप को बताते चलें की अनुराग हरदोई जिले में गायत्री परिवार के द्वारा प्रज्ञा मंडल नाम की साथ संस्था चलाते है जिस के माध्यम से घर पर ही लोगो को रोजगार उपल्ब्ध करा रहे है ।
 

Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain

दो दर्जन लोगो को रोजगार दे रखा है

ग्रामीण क्षेत्रों महिला और पुरुष के द्वारा पूजा की बत्ती, गिलोय , हींग, धूप बत्ती, हवन सामग्री आदि की पैकिंग करा कर स्थानीय बाजार में बिक्री करने का काम करते है । इस प्रकार उन्होंने लगभग दो दर्जन लोगो को रोजगार दे रखा है जिन की औसत महीने की कमाई 6 हजार हो जाती है । अनुराग श्रीवास्तव कहते है कि उनकी कोशिश है की आने वाले दिनों में एक गांव एक उत्पाद पर काम करने वाले है ।

ICC World Cup 2023 IND vs NZ : Virat Kohli के 50वें शतक पर इन दिग्गजों ने दी बधाई

लोकल फॉर वोकल के जीता

जिस से स्वावलंबी लोगों की संख्या और बढ़ेगी। आने वाले दिनों में गाए के गोबर से धूप बत्ती का कोन बनना है। अनुराग श्रीवास्तव अनेक लोगो को स्वावलंबी बनाने के मिशन में लगे है । लोकल फॉर वोकल के जीता जागता उदाहरण है हरदोई जिला के अनुराग 

Pakistan : Who is the next captain of Pakistan? जानिए कौन होगा Pakistan नया Captain

Share this story