रवींद्र कुमार प्रवक्ता भूगोल बी के टी इण्टर कॉलेज लखनऊ राज्य अध्यापक पुरष्कार-2023 के लिए चयनित
बी के टी इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता भूगोल रवींद्र कुमार का चयन किया गया
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि रवींद्र कुमार द्वारा समय समय पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों से परिपूर्ण बी के टी इण्टर कॉलेज के छात्रों के लिए शिक्षण अधिगम के साथ साथ तमाम पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को सम्पन्न करवाया जाता रहा है,
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि कुल 101 ऐडेड माध्यमिक विद्यालय हैं लखनऊ में।
इस समय बी के टी इण्टर कॉलेज लखनऊ में कुल छात्र संख्या 4125 है जो लखनऊ जनपद के सभी ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में से किसी एक विद्यालय की सर्वाधिक छात्र संख्या है और रविन्द्र कुमार भूगोल विषय के प्रवक्ता हैं, भूगोल विषय पढ़ने वाले कुल छात्र संख्या लगभग 500 है, मतलब इण्टरमीडिएट में भूगोल पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या 500 है जो अपने आप मे छात्रों द्वारा भूगोल विषय में रुचि लेने को दर्शाता है |
किसी एक विषय मे इतनी छात्र संख्या होना उस विषय के अध्यापक की प्रवीणता को भी दर्शाता है जहां अन्य ऐडेड कई माध्यमिक विद्यालयों की कुल छात्र संख्या भी 500 नहीं है वही इनके कॉलेज में सिर्फ भूगोल विषय पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ही 500 है वो भी सिर्फ इण्टरमीडिएट में। रवींद्र कुमार की सफ़लता के लिए विभागीय अधिकारियों ने उनको बधाई दी है, साथ ही उनको आगे आने वाले वर्षों में अपने बहुमुखी योगदान से छात्रहित में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी किया।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय