SA20 2024 :  जानिए South Africa T20 League का आज किस टीम का मैच और कब और कहा खेला जायेगा 

SA20 2024: Know which team's match of South Africa T20 League will be played today, when and where.
SA20 2024 :  जानिए South Africa T20 League का आज किस टीम का मैच और कब और कहा खेला जायेगा 
SA20 2024 : इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 हो रह है आज का मुकबला Joburg Super Kings और  Sunrisers Eastern Cape के बीच खेला जायेगा यह इस सीरीज का 25th मैच आज खेला होगा इन दोनों टीम का यह मुकबला The Wanderers Stadium, Johannesburg के मैदान खेला जायेगा और यह मैच भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे से शुरू हो जायेगा इस 30 मिनट पहले टॉस होगा |

Joburg Super Kings ने अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है

वही बात करे Joburg Super Kings और  Sunrisers Eastern Cape इन  दोनों टीम की तो Joburg Super Kings ने अपना पिछला मैच जीत कर आ रही है और अभी कुल 8 मैच खेला है जिसमे से 2 मैच में जीत दर्ज किया 4 मैच में हार का सामना करना है और 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे , वही बात करे Sunrisers Eastern Cape  की तो कुल मैच खेले जिसमे से 4 मैच अपने नाम किया और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इनका भी 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था इस अंकतालिका में Sunrisers 3 स्थान पर है |

Who is in the 25th SA20 2024 squad for Joburg Super Kings (Playing XI) 2024 ?  Faf du Plessis(c), Reeza Hendricks, Leus du Plooy, Wayne Madsen, Moeen Ali, Donovan Ferreira(w), David Wiese, Lizaad Williams, Kyle Simmonds, Nandre Burger, Imran Tahir, Aaron Phangiso, Dayyaan Galiem, Sibonelo Makhanya, Zahir Khan, Sam Cook, Gerald Coetzee, Romario Shepherd, Ronan Hermann

Who is in the 25th SA20 2024 squad for Sunrisers Eastern Cape (Playing XI) 2024 ?  Jordan Hermann, Dawid Malan, Tom Abell, Aiden Markram(c), Tristan Stubbs(w), Patrick Kruger, Marco Jansen, Liam Dawson, Simon Harmer, Ottniel Baartman, Daniel Worrall, Ayabulela Gqamane, Sarel Erwee, Brydon Carse, Beyers Swanepoel, Temba Bavuma, Andile Simelane, Caleb Seleka, Adam Rossington

a

Durban Super Giants और Pretoria Capitals

वही कल की मैच की तो Durban Super Giants और Pretoria Capitals के बीच खेला गया Durban Super Giants ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ,पहले बल्लेबाजी करते हुए Durban टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रनों की पारी खेली थी ,और इसके जवाब में  Pretoria Capitals टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई थी और इस तरह से Durban Super Giants ने इस मैच को 8 रनों से अपने नाम कर लिया था |

Share this story