Controversial Movies in India  : फिल्म को कंट्रोवर्सी में लाने के लिए फिल्म मेकर्स की क्या Strategy होती है 

controversy strategy for bollywood movies
 
controversy strategy for bollywood movies

padmavati movie controversy

recent controversial movies in india

Controversial Movies in India  : आजकल फिल्मों में कंट्रोवर्सी होना एक नार्मल सी बात हो गई है. लेकिन जब एक मूवी में कंट्रोवर्सी क्रिएट होती है. तो हमारी मासूम जनता सोचती है कि उस पर पाबंदी लगाई जाएगी, कुछ सीन्स कट कर दिए जायेंगे और फिल्म मेकर्स को critisize किया जायेगा या फिर कुछ और ना सही फिल्म को ऑडियन्स तो दरकिनार कर ही देगी. जिसकी वजह से ये फिल्म या सीरीज loss में चली जाएगी और कोई बिजनेस नहीं कर पाएगी. लेकिन आपने अगर गौर किया हो तो देखा होगा की जैसा आप सोचते हैं हमेशा उसका ऑपोसिट होता है. अब ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कंट्रोवर्सी करके मेकर्स अक्सर अपने करोड़ों रूपये बचा लेते हैं. अब ज़ाहिर है की आप सोच रहे होंगे भला वो कैसे, तो चलिए आपको प्रूफ के साथ समझाते हैं.

 बॉलीवुड में क्यों होती है कंट्रोवर्सी 

वैसे बॉलीवुड की दुनिया का कन्ट्रोवर्सी से बहुत पुराना नाता रहा है. और विवादों की इस दुनिया में पिछले कुछ समय से फिल्मों के बॉयकॉट का ट्रेंड जोर पकड़ चुका है. जैसे की एक्टर्स ने कुछ कह दिया, या सीन गलत लगा, फिर क्या बस फिल्म पर बैन की मांग कर दी जाती है. वैसे अभी तक माज़रा आपको ज्यादा समझ नहीं आया होगा, तो चलिए आपको एग्जाम्पल्स के साथ समझाते हैं. 

IC 814 द कंधार हाईजैक वेब सीरीज

जैसे की अभी हाल ही में IC 814 द कंधार हाईजैक वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा और पत्रलेखा जैसी पॉपुलर स्टार कास्ट थी. और रियल इंसीडेंट पर बेस्ड इस कहानी को सिर्फ कंट्रोवर्सी ने इतनी हवा दी कि जिसे इस सीरीज के बारे में नहीं भी पता था, वो भी इसकी बात करते नज़र आ रहे थे. जिसके चलते सीरीज का वॉचटाइम बहुत हाई रहा. 

iconic bollywood couples in movies

और इसमें कंट्रोवर्सी के नाम पर इल्जाम लगा कि मेकर्स ने हाईजैकर्स को हिंदु दिखाया है. हाईजैकर्स के रियल नेम छुपाकर उनके हिंदू कोड-नेम दिखाए गए और शो में आतंकियों को सॉफ्ट और सेंसिटिव, जबकि भारतीय अधिकारियों को कन्फ्यूज और अपने काम में ढीला दिखाया गया. और नतीजा निकला कि डिस्क्लेमर देकर सीरीज को रन किया जाएगा. लेकिन इसके बाद क्या हुआ? इसके बाद हुई एक बड़ी सी मीडिया मीट, जहां तमाम तरह के सवाल पूछे गए, जवाब तलब हुए .जिससे सीरीज को सिर्फ कंट्रोवर्सी से ही खूब हाइप मिली. 

 क्या कहती है रिपोर्ट्स 

अब अगर हम रिपोर्ट्स की बात करें तो उसके अकॉर्डिंग प्रमोशन्स के लिए किसी भी फिल्म या सीरीज के बजट का कम से कम 20 से 30 परसेंट सिर्फ उसकी पब्लिसिटी के लिए लगाया जाता है. और इन प्रमोशनल इवेंट में जुटी भीड़ बहुत हद तक तय करती है कि थियेटर में कितने लोग उस फिल्म को देखने आने वाले हैं. वहीँ बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशनल बजट कभी कभी 25 से 30 करोड़ तक जाता है. इसमें सिटी टूर, कॉलेज-मॉल या स्पोर्ट्स इवेंट में जाकर स्टार्स का पब्लिसिटी करना, रिएलिटी शो या टीवी सीरियल में पार्टिसिपेट करना और यहां तक कि अखबारों का आर्टिकल तक शामिल है.

फिल्म का कैसे करते हैं प्रमोशन 

और आज के टाइम में प्रमोशन्स का इतना प्रेशर रहता है कि ट्रेलर और टीजर लॉन्च इवेंट्स को बिग बजट बनाना पड़ जाता है. कभी-कभी डिजिटल और रेडियो प्लेटफॉर्म्स तक का सहारा लेना पड़ता है. कई बार एक फिल्म की पब्लिसिटी के लिए मल्टीपल पीआर एजेंसी लगी होती हैं. ऐसे में सोचिए एक कंट्रोवर्सी किसी फिल्म या सीरीज या फिर एक गाना ही क्यों ना हो, उसे फ्री की पब्लिसिटी दिलाने में कितनी हेल्प करती है. अब तो आपको मूवी रिलीज़ के पहले होने वाली कंट्रोवर्सी की strategy समझ आ गयी होगी। 

द केरल स्टोरी

लेकिन अब आपको कुछ मूवीज के एग्जाम्पल देकर समझाते हैं, जिन पर इतना विवाद हुआ कि वो प्रमोशन्स कर ही नहीं पाए. लेकिन उसके बावजूद फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. जैसे की द केरल स्टोरी का जब टीजर आया था तभी से ये विवादों में घिर गई थी. जिसके बाद इसे बैन की मांग की गई. इसके बाद खूब चर्चाओं का दौर चला और तमाम कांट छांट के बाद मूवी को रिलीज कर दिया गया. लेकिन मूवी ने वर्ल्डवाइड 302 करोड़ और भारत में 286.5 करोड़ का बिजनेस किया.

film makers kyun karte hai controversy in hindi

द कश्मीर फाइल्स

इसके बाद है द कश्मीर फाइल्स। कश्मीरी पंडितों को लेकर हुए नरसंहार की कहानी दिखाती इस फिल्म पर खूब बवाल मचा था. इसे प्रोपगेंडा वाली फिल्म बताते हुए बैन की मांग की गई थी.लेकिन हैरत की बात ये 15 से 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 341 करोड़ और भारत में 252 करोड़ का कलेक्शन किया. 

film makers kyun karte hai controversy in hindi

PK मूवी

वहीँ अगर PK मूवी की बात करें। तो आमिर खान, अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने तो कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. लेकिन मूवी में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लगाया गया. जिसके बाद फिल्म मेकर्स कई दिनों तक टीवी डिबेट का हिस्सा रहे थे. इस फिल्म की रिलीज के बाद धर्म को लेकर जबरदस्त बहसबाजी चल रही थी. इस सबका फायदा पीके को मिला और ये खूब हिट हुई. 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 792 करोड़ की कमाई की थी और भारत में 507 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया था.

the kashmir files movie story in hindi

पद्मावत

और आखिरी मूवी है पद्मावत। आपको बता दें की संजय लीला भंसाली को अपनी इस फिल्म का प्रमोशन तो छोड़िए शूटिंग तक ठीक से करना मुश्किल हो रहा था. क्यूंकि धार्मिक संगठनों ने सेट तक हमला बोल दिया था. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म का बजट 215 करोड़ था. लेकिन इस मूवी ने भारत में 400 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन और वर्ल्ड वाइड 585 करोड़ की कमाई की थी. तो उम्मीद है की आपको मूवी में होने वाली कंट्रोवर्सी जरूर समझ आ गयी होगी।

the kashmir files movie story in hindi

और हाल फिलहाल में कंगना रनौत की इमरजेंसी पर विवादों की तलवारी चली हुई है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म को ऑडियन्स कितना प्यार देती है.

Share this story