Oscar Worthy Movies 2025 : 2025 ऑस्कर अवॉर्ड में शामिल होने वाली हैं भारत की 7 फिल्में

कई तरह की फिल्म बनती है कभी romantic, कभी horrer , कभी comedy तो कभी emotional ,कभी animated movies तो कभी imaginary लेकिन अगर हम Director, producer और cast की नज़रों से देखे तो उन्किओ movie तब सफल होती है जब उनकी फिल्म को कोई खिताब मिलता है और किसी तरह का appreciation मिलता है जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत करि होती है
Oscar Award 2025 की Announcement अब हो गयी है | इस अवार्ड का इंतज़ार हर किसी को है चाहे fans हो चाहे और चाहे celebrity, सब ही इस announcement के लिए excited थे ये जानने के लिए की को कौन सी film oscar award के लिए nominated है तो finally अब list तय्यियर है ,इस list में 325 features films की announcement कर दी गयी है इस oscar 2025 nominated movies में best film कैटेगरी में india की 7 film ने अपनी जगह बना ली है आज हम आप को इन्ही indian films के बारे में बताने जा रहे है जो 2025 oscar awards में शामिल हो चुकी है , चलिए जानते है कोण कोण सी film शामिल है और आप इन films को कौन से platform पर देख सकते है
पहली film है कंगुवा
2025 oscar awards में शामिल होने वाली पहली indian फिल्म है कंगुवा साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' ने अपनी जगह oscar awards में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है इस film को आ[प ott platform अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है
फिर दूसरी film है आदिजीविथ: द गोट लाइफ
'आदिजीविथ: द गोट लाइफ' ऑस्कर 2025 की रेस में शामिल हो चुकी है ये film 2024 में release हुई थी इस फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नज़र आये थे जो लोगो फाफी पसंद आयी थी। इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते है
तीसरी film की बात करे तो वो है संतोष
इस लिस्ट में शॉर्ट फिल्म 'संतोष' भी शामिल है, जो भारत की कहानी पर आधारित है। हालांकि ये ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्म के तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में पहुंची है। इसका निर्देशन संध्या सूरी ने किया है। इसे आप ओटीटी ओटीटी पर मूबी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
चौथी film है स्वातंत्र्य वीर सावरकर
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में शामिल हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिर भी ये oscar की list में शामिल हो चुकी है इस film को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते है
पांचवी film है ऑल वी इमेजिन एज लाइट
ऑल वी इमेजिन एज लाइट भी 2025 की ऑस्कर लिस्ट में शामिल हो गयी है। इस मूवी में दिव्या प्रभा, कनी कुसरुति, हृदु हारून और छाया कदम की एक्टिंग को खूब प्यार मिला लोगो ने खूब पसंद किया , इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
छठी फिल्म है गर्ल्स विल बी गर्ल्स
director शुचि तलाती के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में mention हो चुकी है। ये film आप english , hindi या फिर malyalam में ott platform अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
सातवीं और last film है पुतुल
ऑस्कर 2025 की लिस्ट में entry करने वाली आखरी indian film है पुतुल । इंदिरा धर इस फिल्म की director है और इस producer भी, ये एक बांग्ला फिल्म है। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।