Bigg Boss 18 Contestants List : नताशा के Bigg Boss 18 के ऑफर को ठुकराने की क्या है वजह?
Why Natasa Rejects Bigg Boss 18 offer
Bigg Boss 18 Contestants List : Bigg Boss 18 जल्द ही शुरू होने वाला है, इसकी चर्चा काफी ज़ोरो शोरो से हो रही है ,show में part लेने वाले contestant आए दिन नए नाम शामिल हो रहे है बता दे की bigg boss 18 की theme भी confirm हो चुकी है इस बार की theme past और present पर based है तो इस बार ये भी कहा जा रहा है की पिछले seasons के contestant भी इस बार show का हिस्सा हो सकते है पिछले seasons के कई contestants के नाम भी सामने आ चुके है दलजीत कौर , मुनावर फ़ारूक़ी , नताशा स्टैन्कोविक , मनीषा रानी ,अभिषेक मल्हन जैसे और भी पुराने contestants के नाम सामने आ रहे है।
कौन-कौन होंगे नए कंटेस्टेंट?
अगर नए contestants की बात करे तो सुनील कुमार जिसने stree 2 में सरकटा का रोल निभाया था ,धीरज धूपर ,,अर्जुन बिजलानी, कशिश कपूर, शोएब इब्राहिम, दिग्विजय सिंह राठी, दीपक आर्या, मिस्टर फैसु, और भी कई celebrities हो सकते है शो का हिस्सा celebrities ही नहीं बल्कि youtubers भी होंगे इस शो का हिस्सा youtuber Sagar ,maxtern के नाम नाम भी काफी चर्चा में है हलाकि अभी किसी भी नाम पर कन्फर्म का tag नहीं लगा है. आप को बता दे की हर बार की तरह show को सलमान खान ही host करेंगे ,और सलमान खान show host करेंगे तो show हिट होना तो पक्का है , इसी बीच Indian क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की ex वाइफ नताशा स्तांकोविक को भी show में शामिल होने का offer मिला था,
नताशा ने क्यों ठुकराया ये ऑफर
ये खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हो गए थे। लेकिन अब नताशा को लेकर एक और update आया है | दरअसल update ये है की नताशा ने ऑफर को Reject कर दिया है , biggboss_khabriii के मुताबिक सलमान खान Hosted bigg boss 18 reality show में part लेने से नताशा ने मना कर दिया है, reports के मुताबिक show को reject करने की वजह और कोई नहीं बल्कि उनका बेटा अगस्त्य है बेटा अभी छोटा है , इसी लिए वो शो नहीं करेंगी लेकिन फिलहाल अभी एक्ट्रेस की तरफ से कोई ऐसी update नहीं आई है बता दे की नताशा Bigg Boss season 8 का हिस्सा रह चुकी है.
कैसी होगी बिग बॉस की थीम?
bigg boss 18 का टीज़र इसी हफ्ते release होने वाला है , इसकी जानकारी bigg boss खबरी ने instagram पर share करि थी जिसके लिए audience काफी बेसब्री से इंतज़ार भी कर रही है और देखना चाहती है की आखिर कैसा होगा इस बार का bigg boss का house और क्या कुछ है नया ओर इस post में ये भी बताया था की क्या होगा इस बार का theme खबरि के मुताबिक इस बार की थीम past और presnt पर बेस्ड होगी | इस पोस्ट को देखने के बाद audience और भी ज़्यादा excited हो चुकी है , हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई भी टीज़र को लेकर official confirmation share नहीं की है.