डेंगू में गिलोय का इस्तेमाल कैसे करें जानिए 

Know how to use Giloy in dengue 
dengue 
Health : इस दौरान मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू बुखार, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित कई वायरल इन्फेक्शन और वायरस का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, इन दिनों इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है जिससे सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम और गले में इन्फेक्शन आदि का जोखिम होता है। इनमें डेंगू बुखार घातक है और इस स्थिति में मरीज का तुरंत इलाज किया जाना जरूरी है। अगर मरीज की प्लेटलेट्स ज्यादा गिर गई तो जान को खतरा हो सकता है।

Happy Birthday ShahRukh Khan : bollywood के बादशाह Shahrukh Khan ने birthday पर मिली बधाईयों के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया

यही वजह है कि डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के लिए इलाज के साथ तरल पदार्थों का अधिक सेवन करने की सलाह दी जाती है। डेंगू में प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने और बुखार के अन्य लक्षणों को कम करने के लिए गिलोय के रस की सलाह दी जाती है।

गिलोय में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक, एंटी-एजिंग, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-डायबिटिक और एंटी-कैंसर जैसे गुण भरे पड़े हैं। यह जड़ी-बूटी इम्यून पावर को मजबूत बनाती है, जिससे वायरल फीवर, पेट की खराबी, खांसी/जुकाम, डेंगू, टाइफाइड आदि से पीड़ित लोगों में काफी सुधार होता है।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 : Uttar Pradesh ने Gujarat को 6 विकेट से हराकर के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

गिलोय डेंगू बुखार का सबसे बढ़िया घरेलू इलाज है। इसकी वजह यह है कि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीपायरेटिक (बुखार को कम करने वाले) गुण होते हैं। डेंगू के दौरान गिलोय का सेवन करने से इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह प्लेटलेट काउंट बढ़ाने में भी मदद करता है।

बाजार में गिलोय का क्वाथ यानी पूरे गिलोय का सूखा मिश्रण मिलता है। आप 10 ग्राम क्वाथ को 400 मिलीलीटर पानी में रात भर भिगो दें सुबह इसे 100 मिलीलीटर होने तक उबालें और छानकर पी लें आप इसमें स्वाद के लिए गुड़ मिला सकते हैं अप इसमें उबालते समय तुलसी के पत्ते, हल्दी और लौंग भी डाल सकते हैं

ICC World Cup 2023 AFGvsSL : England और Pakistan के बाद अब Sri Lanka को भी Afghanistan ने 7 विकेट से हराया

बाजार में गिलोय का पाउडर भी मिलता है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं सुबह गर्म पानी में शहद और 1 चम्मच पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करके पिएं गिलोय की गोलियां भी मिलती हैं, जिन्हें गुडुची घन वटी/संशमनी वटी कहा जाता है दिन में दो बार भोजन से पहले दो गोलियां लेने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा

Share this story