Can a sick person eat Maggi? मैगी खाने से हो सकते है आप इन 10 बीमारियों के शिकार
मैगी खाने के फायदे व नुकसान
1. ट्रांस फैट के नुकसान
Maggie को बनाने से पहले बस गर्म पानी में उबालना होता है, क्योंकि ये पहले से ही ट्रांस फैट में फ्राई हुई होती है। ट्रांस फैट सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती है। इसलिए जब भी हम Maggie खाते हैं, तो उससे हमें ट्रांस फैट के साइड इफेक्ट्स सेहत पर पड़ते हैं।
2. पाचन तंत्र को करती है कमजोर
Maggie आटे के साथ-साथ मैदा से भी बनी होती है जिसकी वजह से ये हमारे पेट की आंतों में चिपक जाती है और पाचन तंत्र को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए इसका सेवन लगातार नहीं करना चाहिए।
3.प्रजनन क्षमता को करती है कम
Maggie में पाए जाने वाला सीसा के सेवन करने से शरीर की प्रजनन क्षमता पर बुरा असर पड़ता। अगर Maggie को लगातार खाया जाता है, तो ऐसे में धीरे-धीरे प्रजनन क्षमता बेहद कम हो जाती है।
कमर दर्द हो जायेगा तुरन्त गायब बस करे ये काम
4. कैंसर और किडनी की समस्या
Maggie में मौजूद लेड यानि सीसा के ज्यादा सेवन करने से शरीर में कैंसर और किडनी के खराब होने जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।
5.कब्ज और जोड़ों का दर्द
अगर आप भी रोजाना या सप्ताह में 2-3 बार Maggie खाते हैं। मैदा से बने होने के कारण मैगी का अधिक सेवन से यह आंत में चिपक जाती है जिससे कब्ज की समस्या तो ऐसे में आपको कब्ज और जोड़ों में दर्द होने की शिकायत हो सकती है।
6. बच्चों के विकास में डालती है बाधा
आमतौर पर बच्चे मैगी खाना बेहद पसंद करते हैं। लेकिन ये खाने से शरीर में पेट, सिर और किडनी से जुड़ी बीमारियां होने की वजह से शारीरिक विकास रूक जाता है।
7.सिरदर्द की समस्या
लगातार Maggie खाने की वजह से बच्चों में अक्सर भूख न लगने के साथ ही सिरदर्द की शिकायत होने लगती है।
8. पौषक तत्वों की होती है कमी
Maggie आमतौर पर मैदा से बनाई जाती है। इसमें आटे और सब्जियों के पौषक तत्व बेहद ही कम मात्रा में डाले जाते हैं। जिसकी वजह से बच्चों को खाने वाले पौषक तत्व नहीं मिल पाते।
9.दिमाग के विकास को रोकती है
Maggie के ज्यादा सेवन करने से बच्चों के मानसिक विकास पर बेहद बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर गर्भवती महिलाएं मैगी का सेवन करती हैं, तो इसमें पाए जाने वाले लेड की वजह से गर्भ में पल रहे शिशु के आईक्यू पर असर पड़ता है।
10. लीवर में सूजन
Maggie में मैदा और बेहद खराब क्वालिटी प्रिजरवेटिव्स का इस्तेमाल होने की वजह से, बार-बार मैगी खाने से लीवर में सूजन आने का खतरा बढ़ जाता है। जिसके कारण बच्चों में पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।