11 बार हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे ,मनोबल बढ़ाने के लिए कैसे करे हनुमान चालीसा का पाठ 

11 bar hanuman chalisa path ke fayde

हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या होता है ?

11 बार श्री हनुमान चालीसा का एक-एक शब्द इतना शक्तिशाली होता है कि अगर कोई भी व्यक्ति श्री हनुमान चालीसा को 11 बार पढ़ाता है तो उस व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार बाधा व संकट नहीं आ सकता है, माना जाता है की श्री हनुमान जी उसका संकट दूर कर देते है, जीवन में उस व्यक्ति को कोई हरा नहीं सकता और वह कभी भी किसी जगह असफल नहीं हो सकता है, उसके लिए हर रास्ता सरल और हर काम सफल होने लगता है। और हनुमान चालीसा को 11 बार पढ़ने से विशेष फल की प्राप्ति होती है 

श्री हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार करने से, जानिए हनुमान चालीसा पाठ के फायदे

श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले आपको साफ़सुथरा होना चाहिए और पाठ शुरू करने से ठीक पहले आप अपने मन में अपनी सारी मनोकामना को हनुमान जी को याद करके अपना दुःख बताये औरउसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करे | जब पाठ ख़तम हो जाये तो प्रसाद हनुमान जी को खिलाये उसके बाद लोगो को वितरड़ करे और फिर आप 11 दिन लगातार हनुमान जी का पाठ करते रहिये और फिर देखिगा कुछ दिनों के अंदर ही आपके सारे बिगड़े व सारे अटके हुए कार्य सम्पूर्ण रूप से पुरे होने लगेंगे जिससे आप अपना जीवन सहज रूप से वितीत कर सकेंगे | 
 
हनुमान चालीसा पढ़ने का सही तरीका क्या है?

 अगर आप श्री हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार और शनिवार को करते है तो बड़ा शुभ माना जाता है, श्री हनुमान चालीसा का पाठ आप रोज करते है तो हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा हनुमान चालीसा का पाठ आप सुबह करे या शाम के समय आपको लाल रंग के आसान पर बैठकर पढ़ना चाहिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।


मनोबल बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा

जब कभी आपका मनोबल कम होता है या फिर आपको डर लगता है तो आप हनुमान चालीसा के इस दोहे का उपयोग करे जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा व आपको डर नहीं लगेगा दोहा इस प्रकार से है:-'भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जब नाम सुनावै' और जब आपको डर और भय लगता है तो आप इस दोहे का उच्चारण करेंगे तो आपको डर और भय से छुटकारा मिलेगा मनुष्य के जीवन लिए हनुमान चालीसा का पाठ बेहद फायदेमंद होता है अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना घर पर करते है तो आपको घर की नकारात्मक उर्जा ख़त्म हो जाएगी |

Share this story