राहु अच्छा होने के लाभ ? रंक से राजा बना सकता है राहु ,धन इतना आएगा जिसकी कभी कल्पना भी न की हो

क्या आपकी कुंडली मे है अचानक धन मिलने के योग
 
 Jyotish online free-राहु एक ऐसा ग्रह है जिसका नाम सुनते ही लोगों को लगने लगता है कि राहु अगर अपना असर दिखाने लगा तो या नुकसान ही नुकसान करेगा राहु की पहचान जिस तरीके से लोगों के द्वारा बना दी गई है उसमें इसको विलेन के रूप में दिखाया गया है जबकि राहु एक छाया ग्रह है और राहु अगर खुश हो जाता है तो इतना देता है कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती ।

धन राहु कई गुना देता है अगर यह सही स्थिति में होता है तो।
दरअसल राहु किसी भी व्यक्ति के दिमाग को कंट्रोल करता है और अगर राहुल सही स्थिति में है तो या दिमाग को ऐसी दशा में ले जाता है जिससे उसके आइडियाज बहुत ज्यादा डिवेलप होते हैं और वह कुछ ऐसा सोचता है जिससे उसको लाभ ही लाभ हो और ऐसी स्थिति में पहुंचा देता है कि जहां आश्चर्यजनक परिणाम दिखने लगते हैं वहीं अगर राहु खराब दशा में है तो अच्छे खासे आदमी को चाहे जितना बुद्धिमान हो तो उसका दिमाग ऐसा कर देगा कि उसको हर हाल में नुकसान उसके काम में अवरोध होते ही रहेंगे और अर्श से फर्श पर पहुंचा देगा ।
राहु अगर लाभ दिलाने की स्थिति में होता है तो किसी भी आम आदमी को उठाकर एक सेलिब्रिटी बना सकता है और उसके पास में धन की कोई कमी नहीं होती है जिसकी कल्पना उसके द्वारा खुद कभी भी नहीं की गई होती है जैसा कि कई बार देखा गया है राहु कई लोगों को ऐसी ऊंचाइयों तक ले गया है जो बहुत ही साधारण आम जैसे लोग थे।

राहु का कुंडली मे प्रभावRahu effect in kundli

कुंडली के अंदर आठवें घर में राहु है तो यह माना जाता है कि बहुत ही खराब स्थिति में है और कोर्ट कचहरी के मामलों में अनावश्यक मुकदमों में पहुंचा कर जेल तक करा देता है आर्थिक स्थिति को पूरी तरीके से समाप्त कर देता है ।
राहु अगर 6ठे भाव मे है तो अच्छा परिणाम देता है और ऐसे लोगों से शत्रु दूर ही रहते हैं ।

राहु अच्छा होने के लाभ 

अगर राहु तीसरे घर में है तो यह बहुत ही अच्छा माना जाता है और बहुत ही बड़ा लाभ ऐसे व्यक्तियों को देता है जिसके तीसरे भाव में राहु विद्यमान रहता है कहा जाता है कि राहु और बुध की अगर युति होती है तो यह बहुत ही तेज दिमाग को बनाता है जिससे व्यक्ति सफलता की सीढ़ियां चढ़ता ही चला जाता है जबकि राहु और गुरु का योग होता है राहु गुरु की युति होने पर चांडाल योग होता है जिसमें नुकसान ही नुकसान होता है जबकि राहु मंगल की युति होने पर अंगारक योग बनता है।

राहु के लक्षण 

 कहा जाता है कि राहुल जिस भी घर में होता है उस घर को ही खराब कर देता है क्योंकि यह एक छाया ग्रह है और उसी घर में बैठकर जिस ग्रह के साथ में बैठता उस ग्रह को खराब कर देता है कई बार राहु की स्थिति होने पर व्यक्ति रोगी हो जाता है और उसके रोग का पता ही नहीं चलता है मेडिकल डायग्नोसिस चाहे जितनी हो जाए डॉक्टर समझ ही नहीं पाते कि इसको किस प्रकार का रोग है लोगों से बिना बात के झगड़ा होने लगता है अगर कोई व्यापार कर रहा है तो व्यापार में काफी नुकसान होता है घर में कहीं चोरी हो जाती है इस प्रकार के राहु नुकसान कराता रहता है।

राहु को खुश कैसे करें ?

राहु को खुश करने के लिए अपने आसपास के जो सफाई कर्मी हैं उनसे बहुत ही अच्छा संबंध रखें उनका ध्यान रखें और उनको खास करके शनिवार के दिन कुछ खिलाया पिलाया भी जिससे वह खुश रहें और मन ही मन आपको आशीर्वाद दें क्योंकि राहु एक ऐसा ग्रह है कि अगर आपको राहुल ने कृपा कर ली तो आपको बहुत अच्छा लाभ मिलता है और सफाई कर्मी जो हैं वह राहु के रूप में माने जाते हैं इसलिए इनको खुश करना हो सके तो शनिवार के दिन उनको पूरी और बैगन की सब्जी साथ में मीठा भी खिलाएं और अगर आपके घर पर सफाई करने को आ रहे हैं तो उनको रोज कुछ ना कुछ चाय पानी जरूर कराते रहें उनसे कभी भी ऐसी भाषा ना बोले जिससे उनको कोई कष्ट हो।

राहु के उपाय,राहु खराब हो तो क्या उपाय करना चाहिए ?

राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए मंगल को मजबूत करें क्योंकि मंगल ग्रह राहु को कंट्रोल करता है साथ ही चंद्रमा को मजबूत करें जिससे भी राहु मजबूत होते हैं और उसका दुष्प्रभाव खत्म होता है अगर हो सके तो हाथी को गन्ना खिलाएं इससे भी राहु मजबूत होता है क्योंकि हाथी को मंगल का प्रतीक माना जाता है और अगर उनको आप खुश करते हैं उनको गन्ना पसंद है अगर उनको आप गन्ना खिलाते हैं तो इससे भी आपका राहु कंट्रोल होता है राहु के उपाय में मछलियों को आटा भी खिला सकते हैं आटे की गोलियां बनाकर नदी में प्रभावित कर सकते हैं और मछलियां और आटे की गोलियों को खाती है इससे भी राहु का प्रभाव आपके ऊपर अगर दुष्प्रभाव है तो कम होता है।

Disclaimer jyotish के बारे में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है किसी भी प्रयोग को करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद अवश्य ले ले ।आपकीखबर इस जानकारी की कोई जिम्मेदारी नही लेता है ।

Tags