सरकारी नौकरी कैसे लगेगी ? रामचरितमानस में छुपा है इसका समाधान ,एक चौपाई जो बताती है सरकारी नौकरी कैसे पाएं?

Sarkari naukri ke jyotish upay

 रामचरित मानस की इस चौपाई का करें पाठ और पाए मनचाही सरकारी नौकरी 

 Sarkari naukri ke jyotish upay-सरकारी नौकरी जल्दी पाने के लिए क्या करें? रामचरितमानस के बालकांड की चौपाई का पाठ करने से सरकारी नौकरी के योग बनते हैं जो लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वह अपनी पढ़ाई और पूरी तैयारी के साथ अगर बालकांड की चौपाई का पाठ भी करते हैं तो सरकारी नौकरी मिलने के चांस काफी बन जाते हैं

 

नौकरी पाने के लिए मंत्र

सरकारी नौकरी पाने के लिए सभी लोग प्रयासरत रहते हैं और जिन लोगों की कुंडली में शुभ योग बनते हैं उनको सरकारी नौकरी मिलती है अब ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि जल्दी नौकरी पाने के लिए क्या करें इसके लिए आपको अपनी तैयारी और दिशा में करनी चाहिए जिसमें आपको सफलता मिले किसी भी व्यक्ति को सरकारी नौकरी तब मिलती है जब उसके कुंडली में बृहस्पति शनि और सूर्य की सुबह स्थिति बनती है इसलिए अपने कुंडली का विश्लेषण किसी भी योग्य ज्योतिषी से कराने पर आपको यह पता चलेगा कि आपके कुंडली में इन तीनों ग्रहों की स्थिति क्या है क्या सरकारी नौकरी मिलेगी आपकी कुंडली में योग है कि नहीं।


नौकरी पाने के लिए कौन सी पूजा करनी चाहिए ?

रामचरितमानस के दोहा और चौपाई अपने आप में मंत्र हैं और ऐसे ही इन चौपाइयों का अपने विशिष्ट प्रयोग के लिए जाप किया जाए और उसका पाठ किया जाए तो हर हाल में मनोवांछित सफलता मिलती है।

राम चरितमानस की यह चौपाई रामायण के बालकांड से ली गई है और इसका पाठ करने पर जल्द ही नौकरी लगने के योग बनते हैं.


बिस्व भरन पोषन कर जोई। ताकर नाम भरत अस होई॥
जाके सुमिरन तें रिपु नासा। नाम सत्रुहन बेद प्रकासा॥

भावार्थ-

जो संसार का भरण-पोषण करते हैं, उन (आपके दूसरे पुत्र) का नाम 'भरत' होगा। जिनके स्मरण मात्र से शत्रु का नाश होता है, उनका वेदों में प्रसिद्ध 'शत्रुघ्न' नाम है।

रामचरितमानस के चौपाई का पाठ कैसे करे?

रामचरितमानस के इस दोहे का पाठ करने के लिए अपने घर में एक चौकी अपने पूजा स्थल पर स्थापित करते हुए जहां राम दरबार की फोटो लगाते हुए एक कलश की स्थापना करें और घी का दीपक जलाते हुए प्रभु श्री राम का ध्यान करें और उसके बाद गणेश जी की वंदना करते हुए अपनी मनोकामना को प्रभु श्री राम से कहें  ।इस चौपाई का पाठ 108 बार करके रामायण जी की आरती और प्रभु श्री राम का बंधन करते हुए तलाश सुजल हाथ में लेते हुए किसी भी त्रुटि पूजा करते समय हुई हो उसके लिए छमा याचना करते हुए अपनी मनोकामना पूरा करने की प्रार्थना करें।

किसी भी मनोकामना को पूरा करने के लिए सबसे पहला तो प्रयास में होता है कि आप को पूरा करने के लिए सफल होने के लिए अपने कर्म को पूरी तरीके से करें आपके द्वारा किया गया कल्प सही दिशा में अगर होता है और उसमें आपका भाग्य भी साथ देता है प्रभु की कृपा उसमें शामिल हो जाती है तो सफलता मिलना निश्चित है इसलिए आप अपनी पढ़ाई पर पूरी तरीके से फोकस करें साथ में अध्यात्म की तरफ भी आपका रुझान होना चाहिए क्योंकि इससे कॉन्फिडेंस होता है और सही दिशा में प्रयास होता है और पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास कभी भी असफल नहीं होता है।

Share this story