Akshaya tritiya/akha teej remedies for wealth: अक्षय तृतीया पर घर में ही करें ये आसान उपाय, धन की देवी भरेंगी तिजोरी
Akshaya tritiya akha teej remedies for wealth: वैशाख शुक्ल तृतीया को अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) या अखा तीज (akha teej) के तौर पर मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन किए गए कार्यों का परिणाम अच्छा होता है, क्षय नहीं होता। यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदी वस्तु लंबे समय तक टिकी रहती है। अक्षय तृतीया आगामी 14 मई को है। आगे पढ़िए, इस दिन क्या करना चाहिए धन की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे...
सोने का कलश (Gold Kalash)
अक्षय तृतीया के बारे में ऐसी आम धारणा है कि इस दिन सोने का कलश खरीदना अच्छा होता है। इसको लेकर पुराणों में कथा आती है कि अक्षय तृतीया पर ही धन्वंतरि देव सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे। परंतु, जो लोग सोना खरीदने में अक्षम हैं उन्हें पीतल अथवा किसी अन्य धातु का बना कलशनुमा चीज खरीदना चाहिए। अगर यह भी संभव न हो तो कोई सिक्का लेकर हल्दी की घोल में डुबोकर सूखा लें। जब सिक्का सूख जाए तो इसे भगवान विष्णु और लक्ष्मी को अर्पित कर पूजा स्थान या धन के स्थान पर पूरे साल भर रहने दें।
यह भी देखें -Akshay tritiya: अक्षय तृतीया पर यह 3 उपाय दिलाएंगे लक्ष्मी की कृपा
लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा (worship of lakshmi and Vishnu)
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करना अच्छा माना गया है। इसके लिए अपने घर में मां लक्ष्मी और विष्णु का चित्र स्थापित करें, यदि पहले से है तो उत्तम। फिर इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पीले पुष्प अर्पित करें, यदि पीले फूल उपलब्ध नहीं है तो मानसिक रूप से कल्पना कर उनके चरणों में अपना निवेदन प्रस्तुत करें। इसके बाद विष्णु और लक्ष्मी मंत्र "ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः" इस मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप की संख्या 108 उत्तम रहेगा। मंत्र जाप के लिए कमलगट्टे की माला का इस्तेमाल करें। जिसके बाद लक्ष्मी जी से अपनी मनोकामना कहें। मनोकामना निश्चित रूप से पूरा होगा।
अक्षय तृतीया पर दान (Donation on Akshaya tritiya)
अक्षय तृतीया पर दान का बेहद खास महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन दान करने से उनका फल व्यर्थ नहीं जाता है। ऐसे में आप किसी निर्धन को धन, जरूरतमंद को भोजन अथवा ऑनलाइन के जरिए भी दान दे सकते हैं। अगर इतना भी नहीं कर सकते तो घर के बालकनी या घर के आसपास पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था कर दें। यहां यह ध्यान देना है कि पक्षियों में भी उनका स्वरूप देखें। ऐसा सच्चे मन से करेंगी तो मनोकामना व्यर्थ नहीं जाएगी।
Akshay tritiya 2020 बहुत खास है यह दिन
कब है अक्षय तृतीया/अखा तीज Akshaya Tritiya Akha teej date Shubh muhurat and date
अक्षय तृतीया या अखा तीज 14 मई को है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 51 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है।
