Kundali Analysis Online Free : कुंडली से जाने कौन सा "CAREER "हो सकता है आपके लिए 'BEST'

Free Online Janam Kundli In Hindi Reading
rashi ke anusar kundali

Kundali Analysis For Career

Kundali Analysis Free

Kundali Analysis In Hindi

 

धर्म-ज्योतिष डेस्क : आपकी जन्म कुंडली / birth chart से आपकी शिक्षा, करियर, विवाह ,बच्चे ,निवेश और संपत्ति ,आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। हर एक व्यक्ति में कुछ प्रतिभाएं होती हैं, लेकिन आपकी कुंडली आपके व्यक्तित्व को दूसरे से अलग बना सकती है। कुंडली में पढ़ाई का सामान्य रुप से पंचम भाव का आकलन किया जाता है ।

पंचम भाव जातक की

कल्पना-शक्ति, योग्यता व खुशियों का पथप्रदर्शन करता है। वहींं अगर हम बात करें कि पढ़ाई के लिए मुख्यत: रूप से कौन सा ग्रह जिम्मेदार है तो गुरु को ज्ञान व बुद्ध को बुद्धि का कारक माना जाता है। अगर बात करें वेद ,धर्म, पुराण, ज्योतिष की तो उसका कारक गुरु है वही शिक्षा व उच्च डिग्री का कारक बुद्ध है। एक सर्वश्रेष्ठ करियर का चयन करना जो आपको मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रुप से प्रतिपूर्ति करें, कोई आसान काम नहीं है।

आपकी जन्म कुंडली की तीन राशियां आपके जीवन में महत्वपूर्ण महत्व रखती हैं:

*आपकी लग्न राशि 
*आपकी चंद्र राशि 
*आपकी सूर्य राशि

Rashi के अनुसार सही career का चुनाव कैसे करें? 

राशि के कुछ 12 चिन्ह हैं.
जो चार हिस्सों में बांटे गए हैं!
सभी  राशियां अपनी मनोवृति व विशेषताओं में बाटी हूंई है।

# अग्नि राशियां (जो राशियां तेज़, तीव्र स्वभाव की होती है वह अग्नि की श्रेणी में आती हैं)

मेष, सिंह और धनु राशि:

मेष राशि: मेष राशि वालों का स्वामी मंगल ग्रह होता है, जो साहस और ऊर्जा का कारक होता है। ऐसे में ज्योतिष के अनुसार मेष राशि वाले जातक वकालत, कंप्यूटर छेत्र,डिफेंस सर्विस, चिकित्सक ,जौहरी जैसे व्यवसाय में सफलता आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी है सूर्य ग्रह।सूर्य नवग्रह का "राजा "है। सूर्य आपको पद , सम्मान व प्रतिष्ठा दिलाता है। सरकारी व प्रॉपर्टी से जुड़े काम, वकालत ,मैनेजमेंट ऑप्शन इस राशि के जातकों के लिए उपयुक्त माने गए हैं।
धनु राशि: इस राशि का स्वामी गुरु ग्रह है । यह जातक शुरू से ही पढ़ने-लिखने वह अज्ञात विषयों की खोज करने में काफी माहिर होते हैं। गोल्ड सिल्वर बिजनेस , होटल संसाधन ,अच्छे खिलाडी ,ललित कला में माहिर होते हैं । शिक्षक, बैंकिंग क्षेत्र भी आपको दिए उचित हैं।

जल राशि

(जल तत्व की राशियों के लोग हमेशा अपने उद्देशय की और अग्रसर रहते हैं।)

कर्क ,वृश्चिक और मीन 

कर्क राशि: इस राशि के स्वामी चंद्रमा ग्रह हैं । चंद्रमा को मन और माता का कारक माना जाता है। इस राशि के जातकों के लिए सार्वजनिक वक्ता, संगीतकार, टीचिंग, ज्योतिष ,साइकोलॉजी, इतिहास के क्षेत्र को शुभ माना गया है।

वृश्चिक राशि : इस राशि का स्वामी मंगल है। इस शक्तिशाली राशि के लिए चिकित्सक ,नाविक, जासूस, मेडिकल ,धार्मिक, समाज सेवा जैसे क्षेत्रों को उपयुक्त माना गया है।

मीन राशि:  मीन राशि के स्वामी गुरु है। मीन राशि के जातक मुख्य रूप से कला, संगीत ,साहित्य, लेखन में ज्यादा सफल होते हैं। फाइनेंस और डिजाइनिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

वायु तत्व ( वायु तत्व की राशियों के पास गजब की कल्पना शक्ति होती है जिससे वह काफी जिज्ञासु प्रवृत्ति के भी पाए जाते हैं) 

मिथुन, तुला और कुंभ 

मिथुन राशि : मिथुन राशि के स्वामी, गग्रहों के राजकुमार बुद्ध होते हैं  । मिथुन राशि के जातक अच्छे श्रोता व वक्ता होते हैं । इनका करियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, वैज्ञानिक, मीडिया विश्लेषक, शेयर बाजार व एजेंट इनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

तुला राशि: तुला राशि के स्वामी है शुक्र देव । इन जातकों में नेतृत्व करने की क्षमता होती है  पब्लिक रिलेशंस ,मीडिया ,वकील, न्यायाधीश ,मनोवैज्ञानिक, कंसलटेंट वअच्छे सामाजिक कार्यकर्ता बनने के सारे गुण इनमें होते हैं।

कुंभ राशि : कुंभ राशि के स्वामी है शनि देव । राजनीति, इंजीनियरिंग ,सामाजिक कार्य, ट्रैवलिंग, ज्योतिष उनके लिए बेहतर विकल्प हैं।

पृथ्वी राशि( अत्यधिक मेहनती राशियां)

वृषभ, कन्या व मकर 

वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्वामी है शुक्र । फैशन डिजाइनिंग, वास्तुकला ,इंजीनियरिंग , विज्ञापन मैनेजमेंट ,एक्टिंग व संगीत का काम इन जातकों के लिए बेहतर माना गया है।

कन्या राशि : कन्या राशि के स्वामी है बुद्ध । इस राशि के जातक बुद्धिमान और चतुर होते हैं । कन्या राशि के जातकों की खूबी है दूसरों की मदद करने की क्षमता रखना। फाइनेंशियल स्टेटस, कानून और वित्तीय योजना में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
मकर राशि : मकर राशि के स्वामी है शनि । मेहनती राशियों में से एक कहलाती है मकर इनको अपना व्यवसाय मशीन, केमिकल, खेती, फिल्म की फील्ड में आजमाना चाहिए ।
जो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ज्योतिष तत्व के साथ आपके करियर के चुनाव में आपका जुनून योग्यता व रुचि भी उतना ही अहम किरदार निभाती है। 

सूचना :  राशि के आधार पर ज्योतिष की सलाह किसी व्यक्ति विशेष के करियर को खोजने में लाभकारी जरूर है पर गृह , नक्षत्र, योग,नवांश , दशांश आदि भी शामिल होते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और लाइक जरुर करें ।अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

दीपिका तिवारी (एस्ट्रोलॉजर ,टैरो- कार्ड रीडर, न्यूमैरोलॉजिस्ट)
8979196405

 

Share this story