kaise pta kare bachche ko janar lagi hai : कैसे पता करें कि बच्चे को नजर लगी है और नजर लगी हो तो कैसे उतारे? जानिए 

 

How to know if the child is suffering from the evil eye: How to know if the child is suffering from evil eye and if it is evil eye then how to remove it? Learn
kaise pta kare bachche ko janar lagi hai : कैसे पता करें कि बच्चे को नजर लगी है और नजर लगी हो तो कैसे उतारे? जानिए 
kaise pta kare bachche ko janar lagi hai  : आज हम आपको बताने जा रहे है अगर किसी बच्चे को किसी की नजर लग जाये तो क्या करना चाहिए आज इसी बारे में बताने जा रहे है अक्सर देखा गया है बच्चे घर के बाहर खेल रहे है तो अगर कोई व्यकित देखकर ये बोलता है की आप बच्चा बहुत अच्छा है इसके बाद कुछ घंटो के बाद बच्चा बार बार  रोने लगे तो लोग कहते है की आपके बच्चे को उस व्यकित की नजर लगी है | 

बच्चे को नजर लगी है या नहीं, यह जानने के कुछ संकेत हैं 

व्यवहार में बदलाव

बच्चे का अचानक चिड़चिड़ा, रोना, या डरना
2 . बिना किसी कारण के बेचैनी या घबराहट
3 . नींद में परेशानी, बार-बार जागना
4 . दूध पीने या खाने से मना करना
5 . खेलने या बातचीत में रुचि न लेना

शारीरिक लक्षण

1 . बुखार, उल्टी, या दस्त
2 . आंखों में जलन, लालिमा, या पलकों का फड़कना
3 . शरीर में दर्द, खासकर पेट में
4 . त्वचा पर चकत्ते या लालिमा
5 . अचानक भूख कम लगना या वजन कम होना

Pair Chhune Ke Fayde :  बड़ो के पैर छूने से क्या होता है जानिए

अन्य संकेत

बच्चे का बार-बार ठोकर खाना या गिरना , बार-बार बीमार होना , बिना किसी कारण के दुखी या उदास रहना , डर के मारे अकेले रहने से मना करना , यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सभी लक्षण नजर लगने के कारण ही हो सकते हैं, ज़रूरी नहीं। , यह भी हो सकता है कि बच्चे को कोई स्वास्थ्य समस्या हो या किसी अन्य कारण से परेशान हो।

बच्चों को नजर लगी हो तो कैसे उतारे?

नजर उतारना: आप किसी बुजुर्ग या अनुभवी व्यक्ति से नजर उतारने के लिए कह सकते हैं।
ताबीज या नजरबट्टू पहनाना: आप बच्चे को ताबीज या नजरबट्टू पहना सकते हैं।
धार्मिक उपाय करना: आप अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुछ धार्मिक उपाय कर सकते हैं।

इसके लिए आप पहले रूई की एक लंबी बत्ती बनाएं और फिर इसे सरसों के तेल में डुबाएं। अब इस बत्ती को बच्चे के सिर के ऊपर से घड़ी की सीधी दिखा में 7 बार घुमाएं इसके बाद इस बत्ती को माचिस से जलाएं। फिर चीमटे से पकड़ें और उसे पूरा जलने दें। अगर उसमें से आवाज आए तो समझ जाइए बच्चे की नजर उतर गई है।

Share this story