What is the history of women wearing lipstick? कभी डायन समझते हुए मौत के घाट उतार दी जाती थीं Lipstick लगाने वाली महिलाएं
कीमती रत्नों को पीसकर उसे होठों पर लगाते थे
क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि कब, और किस दौर की महिलाओं ने अपने होठों को रंगने के बारे में सोचा होगा मोम, और रसायनों से बनने वाली ये लिपस्टिक शुरुआत में किस चीज से तैयार की जाती होगी? शायद आपने इन बातों पर सोचा भी होगा और शायद नहीं भी, तो चलिए इन्हीं सब सवालों पर तफसील से बात कर लेते हैं |
लिपस्टिक के इतिहास पर गौर करें तो कहीं कोई सटीक जानकारी तो नहीं मिलती, लेकिन हां जो थोड़ा बहुत इतिहास पता चला है उसके मुताबिक पिछले 500 सालों से महिलाएं अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती चली आ रही हैं. हां ये है कि इसे बनाने के तरीके समय-समय पर बदलते रहे हैं 500 साल पहले आदमी और औरतें जिस तरह की लिपस्टिक लगाते थे.जी हां, सही सुना आपने.इतिहास में एक दौर ऐसा भी था जब आदमी भी लिपस्टिक(Lipstick ) लगाते थे.खैर, तो उस दौर में जिस लिपस्टिक का इस्तेमाल होता था, वैसी लिपस्टिक आज के दौर में बन ही नहीं सकती. बताया जाता है कि ये सब कीमती रत्नों को पीसकर उसे होठों पर लगाते थे, ताकि होठ सुंदर दिखें.. इसके अलावा फलों और पत्तों को पीस कर भी होठों को खूबसूरत बनाया जाता था |
आदिवासी लड़कियां शृंगार के लिए अपने मुंह को गेरू से लाल रंग में रंगती थीं
एक प्रमाण यह भी मिलता है कि ऑस्ट्रेलिया की आदिवासी लड़कियां शृंगार के लिए अपने मुंह को गेरू से लाल रंग में रंगती थीं... दूसरी तरफ Egypt के बारे में कहा जाता है कि वहां की महिलाएं कीड़ों को मारकर अपने होठों को लाल रंग से सजाने का काम करती थीं. Indus Valley Civilisation की औरतें गेरू का इस्तेमाल लिपस्टिक के तौर पर करती थीं... यह भी बताया जाता है कि उस समय में लिपस्टिक हर किसी के लिए नहीं थी, बल्कि मिस्र की शक्तिशाली और धनवान औरतें ही लिपस्टिक का इस्तेमाल हर रोज करती थीं |
लिपस्टिक लगाने को लेकर हर जगह का अपना चलन था.कहा जाता है कि जापान में महिलाएं हैवी मेकअप और Dark Lipstick लगाती थीं... वहीं ग्रीक साम्राज्य में लिपस्टिक लगाने को वेश्यावृत्ति यानी Prostitution से जोड़ा जाता था और वेश्याओं के लिए डार्क लिपस्टिक लगाना compulsory था.और ऐसा न करने पर सजा का प्रावधान था. ठीक इसी तरह Europe में लिपस्टिक लगाना इसलिए बुरा समझा जाता था क्योंकि यहां के लोग लिपस्टिक लगाने वाली महिलाओं को Dyne समझते थे और उन्हें लगता था कि ऐसी औरतें खून पीती हैं... कई प्रमाण तो ऐसे भी मिले हैं कि उन्हें सिर्फ लिपस्टिक लगाने की वजह से मौत के घाट उतार दिया जाता था |
महिलाओं के जिंदगी में लिपस्टिक की काफी ज्यादा अहमियत होती है
चलिए जानते हैं कि लिपस्टिक इतनी Popular कैसे हुई... इसकी शुरुआत तब हुई जब 16वीं सदीं में इंग्लैंड की रानी एलिज़ाबेथ ने अपने होंठों को लाल रंग से रंगना शुरू किया था... इसके बाद लिपस्टिक लगाने का चलन बढ़ा लेकिन इसे सिर्फ राजशाही घराने की औरतें ही लगातीं थीं |
लेकिन आम घराने की लड़कियों ने लिपस्टिक का इस्तेमाल तब शुरू किया जब हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों ने इसको बढ़ावा देना शुरू किया | आज के मौजूदा दौर में लिपस्टिक हर महिलाओं की पहली पसंद होती है.उनकी Makeup kit में इसका बहुत बड़ा रोल होता है, क्योंकि महिलाओं के जिंदगी में लिपस्टिक की काफी ज्यादा अहमियत होती है... चाहे पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस, लिपस्टिक लगाने के बाद उन्हें एक perfect look मिल जाता है.कई बार अगर आपको मेकअप करने का टाइम ना हो ऐसे में आप सिर्फ lipstick ही अपने होठों पर अप्लाई कर लें तो, यह आपके confidence level को बढ़ा देता है और आपके चेहरे को Perfect look देता है