जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर जन-जन का जीवन स्तर ऊंचा उंठे, तभी हमारा देश विकसित बनेगा : वेदराम राजपूत 

Our country will become developed only if the standard of living of the people increases by benefiting from public welfare schemes: Vedram Rajput
Our country will become developed only if the standard of living of the people increases by benefiting from public welfare schemes: Vedram Rajput
ब्लॉक संसाधन केन्द्र परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष वेदराम राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर जन-जन का जीवन स्तर ऊंचा उंठे, तभी हमारा देश विकसित बनेगा।

गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है

कहा कि मोदी की गारंटी गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। यह गाड़ी युवाओं और महिला शक्ति दोनों को ही सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। 

कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की गाड़ी बन लोगों को लाभान्वित कर रही है। मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लोग अपने अनुभवों एवं कार्य सार्थकता से एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। रिसोर्स पर्सन अम्बरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, आशा का एक जीवंत कारवां है।

यह सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वह यात्रा है, जिसमें बताया गया है कि 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने क्या किया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में दूसरी महत्वपूर्ण बात ये बताना है कि 10 सालों में सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं। वह वास्तविक धरातल पर उतरा कि नहीं. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ जिनको अभी तक नहीं मिल सका है, यथा प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत योजना, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, विश्वकर्मा योजना आदि इस तरह की 40 योजनाएं हैं।

उन सभी योजनाओं का शत -प्रतिशत लाभ लोगों को मिला या नहीं. इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ अंतिम व्यक्ति को प्राप्त हो सके, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से छूटे हुए जरूरतमंद लोगों का फॉर्म भराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा जहां-जहां जा रही है, वहां-वहां इसका अभूतपूर्व स्वागत हो रहा है. लोगों को लग रहा है कि यह मोदी की गारंटी है. मोदी ने जो कहा वह किया, जो नहीं कहा उसको भी पूरा किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के कार्यालय प्रभारी सुभाष रस्तोगी ने की।इस अवसर पर पी एम स्वनिधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दीपक कुमार, राजस्व निरीक्षक अनस खां, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कृति वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(अम्बरीष कुमार सक्सेना)

Share this story