नाच गाने के साथ लोहड़ी मनाई जाएगी: सरदार सतपाल सिंह मीत
Fri, 12 Jan 2024

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पहली लोहड़ी बेबी इशनूर कौर D/O चनप्रीत सिंह और शालू कौर
Grand Douther of Rajpal Singh, निवासी पटेल नगर आलमबाग लखनऊ की
पहली लोहड़ी बड़ी धूमधाम से अपने घर पर शौक और उत्साह से मनाएंगे क्योंकि राजपाल सिंह के पहले तीन बेटे थे और कोई बेटी नहीं थी तो अब यह उनकी पहली पोती है इसलिए घर में लक्ष्मी के आगमन की खुशियां बहुत हैं पूरे परिवार और निकटवर्ती रिश्तेदारों के साथ घर में धमाल बचेगा ढोल और नाच गाने के साथ लोहड़ी मनाई जाएगी।