लखनऊ। सरस्वती डेण्टल कालेज एवं हास्पिटल लखनऊ का रजत जयन्ती वर्ष 14 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ 

Saraswati dental college

01 दिसंबर 2023 को रजत जयन्ती  माह का आरंभ 

महीने भर विभिन प्रतिस्पर्धा नृत्य और संगीत समारोह का आयोजन  

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सरस्वती डेण्टल कालेज एवं हास्पिटल लखनऊ का रजत जयन्ती वर्ष 14 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ होकर अब  अपने चरम बिंदु की तरह बढ़ चुका है। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती मधु माथुर और प्रेसिडेंट डॉक्टर रजत माथुर ने बताया कि नैक ए मान्यता प्राप्त अयोध्या रोड तिवारी गंज पर स्थित सरस्वती डेण्टल कालेज एवं हास्पिटल ने 14 नवम्बर 2022 को अपने स्थापना दिवस के 25वें वर्ष में प्रवेश किया था जिसके बाद से वर्ष 2023 में हर महीने कॉलेज में नए नए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  
नवंबर 2022 में सिल्वर जुबली समारोह की शुरुआत के अवसर पर चिकित्सालय द्वारा जनमानस के कल्याणार्थ मुख्यतः दन्त चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सम्बन्धी देखभाल एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सम्पूर्ण प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया गया था ।

Saraswati dental college
इस बार दिसंबर महीने के हर एक दिन नए प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
वर्ष 01 दिसंबर 2023  से  कॉलेज फेस्टिवल का उद्घाटन “इनारा” नाम से हो रहा है। इस मौके पर कॉलेज के सभी अध्यापक  छात्र-छात्रा  और स्टाफ मौजूद रहेंगे।  
सदा की भाँति स्वच्छता सुसज्जा मे प्रसिद्ध सरस्वती डेण्टल कालेज एवं हास्पिटल अपने रजत जयन्ती समारोह के लिए रंग-बिरगें झण्डो साइन बोर्ड व होर्डिंग्स से सुसज्जित है। कालेज के दूरदर्शी संस्थापक स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल टी.एस. माथुर का भारतीय सेना के डेण्टल कोर में सदा ही उत्कृष्ट करियर रहा। डेण्टल एवं अन्य चिकित्सीय सेवाओ में वे अपने कार्यकाल के दौरान सम्पूर्ण भारत में दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की भारी माँग और चुनौतियों का सामना करने के लिए दन्त चिकित्सा से जुड़े चिकित्सक की भारी कमी की प्रतिपूर्ति हेतु सदा जागरूक रहे। जिसके दृष्टिगत उन्होने राष्ट्रीय स्वास्थ्य की आवश्यकताओं का समर्थन और उसे पूरा करने के लिए सर्वप्रथम सरस्वती मेडिकल एवं डेण्टल सोसायटी की स्थापना की तथा नब्बे के दशक में उन्होने कदम उठाते हुए वर्ष 1998 में दन्त चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करना प्रारम्भ किया और धीरे-धीरे डेण्टल कालेज में बी0डी0एस0 कोर्स प्रारम्भ किया तथा सफलतापूर्वक निरन्तर कार्य करते हुए वर्ष 2005 में कालेज को एम0डी0एस के लिए अनुमोदित किया। अनुमोदन के पश्चात निरन्तर सफलता की शीर्ष को प्राप्त करते हुए वर्तमान में संस्थान में 100 बी0डी0एस0 तथा 33 एम0डी0एस का वार्षिक चयन होता है। संस्थान प्रतिष्ठित अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश से संबधित है। 
उल्लेखनीय है कि 25 वर्षों में संस्थान अपने उत्कृष्ट सेवाओं से निरन्तर सफलता के शिखर तक पहुँचता चला गया जिसके तहत यह संस्थान सम्पूर्ण भारत में दन्त चिकित्सा संस्थानो में से एक अलग अनूठी पहचान बनाते हुए निरन्तर क्रियाशील है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 से 2014 तक इस कालेज एवं हास्पिटल को सम्पूर्ण उत्तर भारत में शीर्ष निजी डेण्टल कालेज के रूप में स्थान दिया गया। सर्वप्रथम पायनियर द्वारा इस कालेज एवं हास्पिटल को 5 स्टार का दर्जा दिया गया। वर्ष 2016 में यह लखनऊ शहर में प्रथम नैक ए मान्यता प्राप्त दन्त चिकित्सा संस्थान और पूरे प्रदेश में चतुर्थ संस्थान बना । संस्थान को डीसीआई व भारत सरकार द्वारा वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान संगठन सीरो के रूप में मान्यता प्राप्त हुई जिसे अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन और पुरस्कारो द्वारा शिक्षाविदो और नैदानिक अनुसंधान में उत्कृष्अ डेण्टल कालेज के रूप में स्थान प्राप्त है। सस्थान को एर्न.आइ.आर.एफ. द्वारा वर्ष 2021 में 27वाँ स्थान प्रदान किया गया एवं वर्ष 2023 में 40 वां स्थान प्रदान किया गया।  संस्थान 2019 से लगातार 2023 में अपने दूसरे चक्र में नैक के लिए तत्पर है। विगत 25 वर्षों में कालेज ने 25 से अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संगठनो एवं संस्थानो और गैर सरकारी संगठनों के साथ मजबूत गठजोड स्थापित किया है। संस्थान “उन्नत भारत अभियान” में भारत सरकार के साथ साझेदारी कर रहा है और दन्त स्वास्थ देखभाल तथा सहायता प्रदान करने हेतु 22 गाँवो और विद्यालयो का अपनाया है। मजबूत नैतिक और नैतिक मूल्यों एवं पेशेवरों के साथ उत्कृष्टता एवं गुणवत्ता के बुनियादी ढाँचे तथा अकादमिक उद्योग समुदाय के रचनात्मक जुडाव पर आगे बढ़ते हुए और वर्तमान में संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती मधु माथुर तथा  प्रेसिडेंट डा० रजत माथुर के निरन्तर गतिशील दूरदर्शी नेतृत्व द्वारा संचालित संगठन उच्च गौरव को छूने के लिए तत्पर है।
संस्थान ने 01 दिसंबर 2023 से पूरे महीने तक अपने रजत जयन्ती वर्ष के प्रत्येक दिन के लिए उत्सव और रूचिकर गतिविधियों एवं प्रतिस्पर्धों की सूची बनाई है और सभी संकायों के छात्र-छात्राओं  एवं कर्मचारीजन इस अनूठे अवसर और आगामी कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है।
कार्यक्रम का भव्य उद्द्याटन 1 दिसंबर 2023 को किया जाएगा जिसमें कि विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ क्रिकेट मैच, बुक कवर डिजाइन तथा अन्य खेल-कूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Share this story