रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ज्ञापन सौंपा
रेल लाइन के कार्य में तेजी के लिए रेल मंत्री से मिले पूर्व सांसद, सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर। बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के कार्य में तेजी लाने के लिए बुधवार को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने नई रेल लाइन परियोजना के लिए 390 करोड़ रुपए का बजट आवंटित करने के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही रेल लाइन परियोजना का निर्माण कार्य 2024-25 तक पूरा हो जाए इसके लिए काम में तेजी लाने की मांग की है।
पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने रेल मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती में रेल लाइन नहीं है। जबकि बौद्ध तीर्थस्थली होने के कारण यह देश और दुनिया में विख्यात है। यहां पर भारी संख्या में विदेशी श्रद्धालु भी आते हैं। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के लोग श्रावस्ती में रेल को आज तक देखा तक नहीं है। पूर्व सांसद श्री मिश्र ने रेल मंत्री को बताया कि 2018 में भारत सरकार द्वारा बहराइच-खलीलाबाद (वाया भिनगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज) 4940 करोड़ की रेल परियोजना को मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री पियूश गोयल ने दो मार्च 2019 को किया था। पूर्व सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैश्नव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल परियोजना के लिए उनके द्वारा 390 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिससे बलरामपुर व श्रावस्ती जनपद के लोग रेलवे को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि नई रेल लाइन को पूर्ण करने का लक्ष्य 2024-25 तक रखा गया है। लेकिन प्रगति अत्यंत धीमी है, जिससे यह लगता है कि निर्धारित समय में रेल लाइन का काम पूरा हो पाना सम्भव नहीं है। ऐसे में उन्होंने रेल मंत्री से रेल लाइन निर्माण कार्य में तेजी लाने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की है। पूर्व सांसद ने बताया कि रेल मंत्री द्वारा कार्य में तेजी लाने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।