लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में किया गया 08वां बृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Lucknow Police Mitra Parivar organized the 8th large voluntary blood donation camp on the occasion of Republic Day
 
Lucknow Police Mitra Parivar organized the 8th large voluntary blood donation camp on the occasion of Republic Day
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ पुलिस मित्र परिवार द्वारा गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 19.01.2025 को (ब्लड बैंक) डॉ0 राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में राष्ट्रगान के साथ रक्तदान शिविर का शुभांम्भ किया गया।


    रक्तदान शिविर में आदरणीय श्री कविंद्र प्रताप सिंह आईoपीoएसo (से0नि0) के संरक्षण व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह (फाउंडर) सपत्नी श्रीमती सरिता सिंह के मार्गदर्शन एवं टीम के (को0फाउंडर) श्री सत्यम पाण्डेय सपत्नी आंचल पाण्डेय, (को0फाउंडर) श्री कुलदीप तिवारी, सुश्री ज्योति खरे जी (सिविल डिफेंस/फाउंडर मेंबर), (सीनियर कोआडिनेटर) श्रीमती नूतन वर्मा, (कोआडिनेटर) आशीष सिंह, (कोआडिनेटर) प्रशान्त शुक्ला, (फाउंडर मेंबर) जितेन्द्र कुमार, (फाउंडर मेंबर) अनिल कुमार, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त बाजपेई, (फाउंडर मेंबर) प्रशान्त तिवारी के अतुलनीय सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया ।


    रक्तदान शिविर में 100 से अधिक रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओ ने प्रतिभाग किया, जिसमें 62 रक्तवीरों ने एक हाथ में तिरंगा एक हाथ से रक्तदान का संकल्प लेकर रक्तदान किया कुछ करीब 15  रक्तदाता विभिन्न कारणों से रक्तदान करने में असफल रहे।
    उक्त रक्तदान शिविर में विशेष आगन्तुक सम्मानीय  प्रो0 अनीत परिहार हेड ऑफ डिप्रोटमेंट रेडियोलॉजिस्ट डिपार्ट KGMU, श्री शशांक जी  प्रचारक स्वंय सेवक संघ लखनऊ सहित समाज सेविका रागिनी पुष्पा जयसवाल, फाउंडर हनु श्री ट्रस्ट, सुश्री आसमा खां फाउंडर ह्युमेन फाउडेशन, श्री मनीष अग्रवाल फाउंडर रक्तमित्र खाटूश्याम, वरिष्ठ समाज सेवी अनुज कुमार श्रीवास्तव, शशांक शुक्ला मुख्यालय लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपनी गर्मिमामयि उपस्थित से रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किये । 
    स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की प्रथम रक्तवीर श्री अब्दुल्ला अबीद जी  रहे,जिन्हे प्रथम रक्तदाता के रूप में सम्मानित किया गया।  

 
    इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के श्री प्रशांत बाजपेई जी, श्री पवन सिंह जी,श्री आशीष कुमार सिंह जी,  डा मानसी द्विवेदी,जितेन्द्र कुमार,अनिल कुमार , उप निरीक्षक राहुल कुमार  , श्री सुजीत कुमार पटेल ,श्री अरविंद कुशवाहा ,नदीम भाई, श्री प्रवीण कुमार जी,श्री गौरव शाहू जी, श्री अखंड प्रताप सिंह जी, श्री मनीष कुमार शुक्ला, शुश्री संध्या यादव, आदिती,, श्री धीरेंद्र यादव , श्री संजय सिंह जी  सहित बहुत सारे साथियों ने रक्तदान किए एवं  श्री मनोज कुमार वर्मा (सहायक नियंत्रक सिविल डिफेंस )प्रशांत तिवारी,जितेन्द्र (जीतू) ने अपना अमूल्य समय और योगदान देकर अनुग्रहित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाता द्वारा अतिउत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

Tags