Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी के पावन पर्व मे चंद्रा विकास फाउंडेशन शुभारम्भ किया गया
Basant Panchami 2025 : Chandra Vikas Foundation was launched on the auspicious occasion of Basant Panchami
Tue, 4 Feb 2025

लखनऊ, 3 फरवरी बसंत पंचमी के पावन पर्व मे चंद्रा विकास फाउंडेशन 4/74 A विभव खण्ड का शुभारम्भ बहूचर्चित व प्रतिष्ठित समाज सेविका श्रीमती अंजली श्रीवास्तव के द्वारा किया गया इस अवसर पर तमाम व्यक्ति मौजूद रहे , उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि अंजली श्रीवास्तव ने कार्य करने एवं सभी उपस्थित महिलाओ को संस्था के प्रति जागरूक होने व सामाजिक सेवाओं के प्रति समर्पित होने की बात कही |
संस्था की प्रबंधिका, व जुझारू समाज सेविका श्रीमती रूचि सिंह, सोनम गुप्ता, सोना गर्ग, रागिनी जी व सरिता गुप्ता ने आए विशेष अतिथिओ राजेश खरे, विवेक सिन्हा, सरदार हनी जी, सरदार अमनदीप जी, स्टेट न्यूज़ टाइम्स संपादक अभिनव जी व ब्यूरो आलोक श्रीवास्तव को संस्था की ओर से भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया एवं संस्था को विस्तृत रूप देने का आश्वासन दिया |