मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर पर पार्टी ने फिर से जताया विश्वास
Party again expressed confidence in BJP MP from Mohanlalganj Kaushal Kishore
Fri, 5 Apr 2024

सीतापुर (सुमित बाजपेयी ) - वर्तमान में मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर पर पार्टी ने फिर विश्वास जताया है। बीजेपी ने कौशल किशोर को मोहनलालगंज से टिकट दिया है। मोहनलालगंज सीट पर लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में उतर रहे कौशल किशोर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिलेंगे
जनता के बीच 24 घंटे उपलब्धता, मोदी लहर और पिछले दो चुनाव के आंकड़े गिनाते हुए वह दावा कर रहे हैं कि इस बार उन्हें पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिलेंगे और जीत का अंतर भी बड़ा होगा। लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन का जमीन पर कोई असर न होने का दावा किया।
मोदी लहर है मुकाबले में कोई नहीं है। सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आरके चौधरी पिछले तीन बार से लगातार हारे हैं। साल 2014 के चुनाव में वह बसपा-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी थे। तब 1.45 वोट से हारे। साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर उतरे तो उन्हें महज 60,069 वोट मिले, जबकि मेरे 6,29,999 वोट थे। ये आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि मुकाबला एकतरफा है।