पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 को हंसराज महाविद्यालय दिल्ली द्वारा “महात्मा हंसराज गौरव सम्मान“ से किया गया सम्मानित

हंसराज कॉलेज में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा व माननीय सांसद नवीन जिंदल एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 प्रशांत कुमार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह के कर कमलो द्वारा “महात्मा हंसराज गौरव सम्मान“ प्रदान किया गया। हंसराज कॉलेज द्वारा यह सम्मान देते हुए श्री प्रशांत कुमार को रोल मॉडल एवं सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया गया है।
हंसराज कॉलेज में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि मा0 उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने कहा कि देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश देश का डीजीपी होना अत्यंत चुनौती पूर्ण है जो जनसंख्या की दृष्टि से
कई देशों से बड़ा है। उन्होंने कहा कि वह उनको मिले हुए फीडबैक के आधार पर वह पूरी अधिकारिता के साथ यह कह सकते हैं कि प्रशांत कुमार का पूरा कैरियर उपलब्धियों से भरा है।