सरकार संवदेनशील है और निरन्तर उद्यमी हित में कार्य कर रही है - राकेश सचान

The government is sensitive and is continuously working in the interest of entrepreneurs - Rakesh Sachan
 
The government is sensitive and is continuously working in the interest of entrepreneurs - Rakesh Sachan
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लघु उद्योग भारती का  उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन आज इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में  किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन राकेश सचान कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्यम द्वारा किया गया। भरत थरड प्रदेश महामंत्री द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये उद्योगों की प्रमुख समस्याओं को प्रस्तुत किया गया। 



राकेश सचान ने कहा कि  लघु उद्योग भारती की सभी समस्याओं पर सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से अवगत कराते हुये बताया कि प्रदेश में 44 लाख करोड़ के पूंजी निवेश प्रस्ताव आयें हैं तथा 15 हजार करोड़ के अन्य प्रस्ताव भी निकट भविष्य में आने वाले हैं।  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उद्योगों की समस्याओं पर सरकार संवदेनशील है और निरन्तर उद्यमी हित में कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था उत्तम हुई है, अवस्थापना सुविधायें रोड, हाइवे, रेलवे व विमान सेवाओं का निरन्तर विस्तार हुआहै।प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू द्वारा लघु उद्योग भारती की फर्रूखाबाद, कन्नौज, देवरिया, सुल्तानपुर, सीतापुर, रामपुर की पूर्ण इकाईयों की घोषणा करते हुये बताया कि कानपुर महिला इकाई स्थापित की जा रही है। 


लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में संगठन के विस्तार की अपेक्षा की गयी।संगठन महामंत्री श्रीप्रकाश  द्वारा प्रदेश इकाई की प्रशंसा करते हुए बताया गया कि हम सभी उद्योग को परिवार समझ कर कार्य करते हैं तथा आर्थिक विकास के साथ सामाजिक विकास में भी हम सभी का सहयोग अपेक्षित है।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0, के समक्ष अखिल भारतीय महामंत्री राकेश गर्ग द्वारा भूमि व राजस्व विषयों पर उद्यमियों की समस्याओं को रखा गया।
कार्यक्रम के अगले सत्र में भारती उद्योग विकास बैंक सिडबी के सहायक महाप्रबंधक  सनोज कुमार गुन्जन द्वारा सिडबी द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयीं। 


कार्यक्रम के अन्तिम सत्र उद्यमी सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किया गया,अलोक कुमार प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु ,मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, विशिष्ट अतिथि राकेश गर्ग अध्यक्ष उ0प्र0 लघु उद्योग निगम भी उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू द्वारा प्रदेश की औद्योगिक समस्याएं जैसे नगर निगम क्षेत्रों में आवासीय के बराबर गृहकर, उद्योगों में सौर ऊर्जा संयंत्रों पर ब्याज मुक्त ऋण अथवा उपादान, निवेष मित्र पोर्टल का उच्चीकरण, प्रदूषण, फायर नियमों का सरलीकरण व औद्योगिक इकाईयों के मानचित्रों पर सभी विभागों की अनुमन्यता आदि समस्याओं को प्रस्तुत किया गया।


औद्योगिक विकास विभाग से संबन्धित प्रदूषण विभाग की समाधान योजना, यूपीसीडा की समाधान योजना, मुरादाबाद एस.ई.जेड. की भूमि का समान्य उद्योग में प्रयोग हेतु डिनोटीफिकेशन किया जाना आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया।
इन समस्याओं पर प्रमुख सचिव द्वारा उचित संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उप मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यह सरकार आपकी है और सभी अपेक्षित कार्य उद्यमियों के सहयोग से ही किये जायेगें। हमारे दैनिक उपयोग की सभी समाग्री छोटे उद्योगों द्वारा उत्पादित की जाती है और उद्योग ही इनकी आपूर्ति के माध्यम हैं। आश्वासन दिया गया कि लघु उद्योग भारती द्वारा दी गयी समस्याएं तत्काल प्रमुख सचिव स्तर से निस्तारित की जा सकेंगी। उनके द्वारा लघु उद्योग भारती संगठन द्वारा औद्योगिक विकास में किये  जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया

Tags