अविष्कारशीलता,अन्वेषण व नवाचार विकसित करने पर केन्द्रित समग्र शिक्षा माध्यमिक 2024-25 के विज्ञान प्रदर्शनी का कैलेण्डर जारी:डॉ0दिनेश कुमार

विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 15-10-2024 तक
जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 31-10-2024 तक
मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 10-11-2024 तक
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 11 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक घोषित किये जाने वाले किसी एक तिथि कोराज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा(आई0ए0एस0)द्वारा विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन के विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।प्रदर्शनी का आयोजन में जूनियर संवर्ग(कक्षा 9 व 10) व सीनियर (कक्षा 11व 12) दो संवर्ग होंगेसमग्र शिक्षा विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य उद्देश्यविद्यार्थियों को विज्ञान गणित और प्रौद्योगिकी में अपनी स्वभाविक जिज्ञासा, रचनात्मकता,अन्वेषण,प्रयोग,नवाचार और आविष्कारशीलता के लिए प्रोत्साहित करना व मंच उपलब्ध करवाना विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना विकसित करना विद्यार्थियों में आस पास के क्षेत्रों की समस्या सुलझाने के दृष्टिकोण विकसित करना
राष्ट्र के उज्जवल भविष्य और निर्माण में विद्यार्थियों के दायित्व व योगदान का बोध कराना शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य विषय व उपविषय समग्र शिक्षा की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने वाले मॉडल्स के लिए कुल 6 मुख्य विषय व उपविषय निर्धारित किये गए हैं जो निम्नलिखित हैं- पर्यवारण सम्बन्धी मुद्दे-जलवायु परिवर्तन के कारण एवं परिणाम जैव विविधता-संरक्षण एवं सुगमता मानव कल्याण में जीवन विज्ञान वैकल्पिक ऊर्ज़ा (हरितऊर्ज़ा या जैव ऊर्ज़ा) हाइड्रोजन ऊर्ज़ा का विकल्प सूचना संचार व परिवहन प्रौद्योगिकी गणित-भौतिक विज्ञान और खेलविज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाने मॉडल्स प्रत्येक विषय व उपविषय के अन्तर्गत स्थिर अथवा क्रियाकारी दो तरह के हो सकते हैं,छात्र छात्रा अपनी सोंच के अनुरूप इनका प्रदर्शन स्थिर अथवा क्रियाकारी रूप में कर सकते हैं।
डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय स्तर से चयनित उत्कृष्ट मॉडल्स जनपद स्तर की प्रदर्शनी में तथा जनपद स्तर की प्रदर्शनी से चयनित उत्कृष्ट मॉडल्स मण्डल स्तर की प्रदर्शनी में सम्मिलित किये जायेंगे तथा मण्डल स्तर के चयनित उत्कृष्ट मॉडल्स को संवर्ग वार राज्य स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित होने के अवसर प्रदान किये जायेंगे। जनपद,मण्डल व राज्य स्तर पर चयनित किए जाने वाले उत्कृष्ट मॉडल्स विजेता (जनपद स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त तथा मण्डल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त) छात्र छात्रा को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाता है। जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार ने मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जुलाई माह से चालू होने वाले नियमित सत्र 2024-25 हेतु समग्र शिक्षा की समयबद्ध विज्ञान प्रदर्शनी की बताए गए निर्देशों के अनुसार ही विद्यालय व जनपद स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित भी कर दिया है।