IPL2024 GT vs PBKS Highlights : शशांक सिंह के अर्धशतक से पंजाब ने गुजरात को इतने विकेट से हराया 

IPL2024 GT vs PBKS Highlights : Punjab defeated Gujarat by so many wickets with Shashank Singh's half-century.
IPL2024 GT vs PBKS Highlights : शशांक सिंह के अर्धशतक से पंजाब ने गुजरात को इतने विकेट से हराया 
Indian Premier League 2024: कल ipl के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस ( gujarat titans ) पर अपना दूसरा मैच जीत दर्ज किया है इन दोनों टीम का मुकबला Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में  खेला गया था वही पंजाब किंग्स  के कप्तान शिखर धवन से  ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |

शुभमन गिल  (Shubman Gill )ने  89 रनों की नाबाद पारी खेली  

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आये गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज कप्तान  शुभमन गिल  और रिद्धिमान साहा के बीच बेहद ख़राब शुरुआत रही, वही  साहा 11 रनों के स्कोर पर रबाडा का शिकार हो गए  थे , इनका जगह पर बल्लेबाजी करने आये केन विलियमसन और गिल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हुई , विलियमसन 4 चौके की मदद से 26 रनों पर आउट हो कर मैदान से बाहर चले गए , वही  मैदान में आते ही Sai Sudharsan  ने तबकतोड़ पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से  33 रन पर बना Harshal Patel की गेंद पर  Jitesh Sharma के हाथो कैच कराया था |

वही Vijay Shankar 8 रन बना कर आउट हो गए थे वही Rahul Tewatia अच्छी पारी  खेली इन्होने  अपने छोटी से पारी में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली वही कप्तान शुभमन गिल  (Shubman Gill ) 48 गेंद खेल कर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली ,  गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये थे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से Rabada 2 विकेट हासिल किये थे Harpreet Brar और Harshal Patel ने 1-1 विकेट मिला था |

 शशांक सिंह (Shashank Singh )  ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)  टीम ने 200 रनों का पीछा करने मैदान में आये Shikhar Dhawan और Jonny Bairstow के बीच शुरुआत बेहद ख़राब रही थी Bairstow  1  ही रनों पर Umesh yadav ने बोल्ड कर दिया था इनकी जगह पर बल्लेबाजी करने Prabhsimran Singh और Shikhar Dhawan के बीच 40 रनों की पार्टनरशिप हुई  Dhawan 22 के स्कोर पर  Noor Ahmad ने बोल्ड कर दिया था Sam Curran  5 रन और Sikandar Raza 15 रन आउट हो गए थे फिर मैदान में बल्लेबाजी करने आये शशांक सिंह (Shashank Singh )  ने गुजरात के हाथो से  छीन लिया |

 पंजाब किंग्स ने 19 .5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना कर 3 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था वही शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली  गुजरात टाइटंस ( gujarat titans ) को ओर से Noor Ahmad 2 विकेट हासिल किये थे  Azmatullah Omarzai , Umesh Yadav ,Rashid Khan,Mohit Sharma और Darshan Nalkande इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट मिला था |


 

Share this story