संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ हंस खेड़ा पारा इकाई की बैठक सम्पन्न

Meeting of Joint Industry Trade Board Lucknow Hans Kheda Para unit concluded
 
Meeting of Joint Industry Trade Board Lucknow Hans Kheda Para unit concluded
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हंस खेड़ा पारा इकाई के व्यापारियों की बैठक हुई जिसमें हंस खेड़ा के व्यापारियों ने अध्यक्ष धर्मराज यादव व संरक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी से बताया कि  मार्केट मे साफ सफाई की व्यवस्था सुचार रूप से नहीं होती है बाजार के अंदर सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है

जिससे महिला और पुरुष दोनों तरह के व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है रात में पुलिस  गस्त बढ़ाई जानी चाहिए यह समस्या काफी पहले से व्यापारियों के साथ बनी हुई है  व्यापारियों की सभी समस्याओं को संज्ञान में लेने के बाद  अध्यक्ष धर्मराज यादव क्षेत्रीय पार्षद से बात किया तथा लखनऊ महापौर सुषमा खरगवाल जी के कार्यालय में भी व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराया l

पुलिस गस्त बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय कार्यकारिणी मेयर और डी सी पी पश्चिम से मुलाकात करके समस्या के निवारण का आश्वासन दिया संरक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी ने व्यापारियों से कहा मार्केट की हर समस्या का निस्तारण विभागीय अधिकारियों से मिलकर करवाया जाएगा वहीं पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने बताया की जरूरतमंद के लिए निशुल्क चिकित्सा कैंप  व्यापार मंडल की तरफ से मार्केट में लगवाया जाएगा   मौके पर उपस्थित  उपाध्यक्ष 


 पंकज यादव महासचिव
 निवास शर्मा महासचिव


 नितिन सचान उपाध्यक्ष अनुज यादव विधिक सलाहकार शैलेंद्र यादव विधि सलाहकार डॉ धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला संरक्षक डीके यादव कोषाध्यक्ष हरि ओम सोनी संगठन मंत्री अमित मौर्य संयुक्त मंत्री राजेश गौतम संगठन मंत्री देव वर्मा सचिव लकी सिंह सचिव श्रीराम यादव संरक्षक मधु तिवारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रद्धा श्रीवास्तव उपाध्यक्ष रेनू सिंह  इत्यादि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Tags