सेवानिवृत्ति के बाद सैनिक को ठगने के लिए उसके पैसे पर कई लोगों की गिद्ध दृष्टि होती है: श्रीप्रकाश पाठक

Many people have a vulture eye on a soldier's money to defraud him after retirement: Shriprakash Pathak
सेवानिवृत्ति के बाद सैनिक को ठगने के लिए उसके पैसे पर कई लोगों की गिद्ध दृष्टि होती है: श्रीप्रकाश पाठक
अयोध्या धाम। मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अयोध्या धाम की जनवरी और फरवरी माह की बैठक कौशलपुरी के योग केंद्र पर  आयोजित की गई  इस बैठक की शुरुआत दिसंबर माह में हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करते हुए ।

इस बैठक में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष सूबेदार धर्म शिक्षक श्री प्रकाश पाठक ने बताया कि एक सैनिक सेवा से सेवानिवृत होने के बाद देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेता है वह निःस्वार्थ भाव से जब तक सेवा में रहता है तब तक देश सेवा करता है सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा भी निःस्वार्थ भाव से ही करता है |

वह देश और समाज के लिए बहुत उपयोगी है समाज को उसका उपयोग समाज में सकारात्मकता लाने के लिए करना चाहिए जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया  कि भूतपूर्व सैनिकों की तमाम समस्याएं हैं वर्ष में हर तीसरे महीने जिला अधिकारी द्वारा ली जाने वाली सैनिक बन्धु की बैठक में जो समाधान बताए जाते हैं वह कम पढ़े लिखे सैनिकों के लिए ना काफी होते हैं सैनिक एक भोला भाला व्यक्तित्व होता है उसके सेवानिवृत्ति के बाद उसको ठगने के लिए उसके पैसे पर कई लोगों की गिद्ध दृष्टि होती है इसलिए उन्होंने सलाह दी के सभी सैनिक अपने पैसे को बहुत संभाल कर रखें जमीन जायदाद और नगद धन जो उनके पास है उसको बहुत संभाले बहुत ज्यादा किसी पर विश्वास ना करें और अगर कोई समस्या होती है

तो उसकी चर्चा या तो जिला अध्यक्ष से या सैनिक बोर्ड से संबंधित अधिकारियों से या संगठन से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी से करते हुए समाधान की अपेक्षा करें कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या धाम के जिला संरक्षक कैप्टन जगदीश प्रसाद द्विवेदी ने की उन्होंने ई सी एच एस के संदर्भ में चर्चा करते हुए बताया कि यह बहुत बड़ा मुद्दा है अयोध्या धाम में हॉस्पिटल ई सी एच एस के इंपैनल नहीं है जिससे भूतपूर्व सैनिकों को घातक बीमारियों के इलाज में बड़ी समस्याएं हो रही है इस संदर्भ में एक ज्ञापन स्टेशन हेड क्वार्टर के ई सी एच एस प्रभारी और स्टेशन कमांडर को देने पर भी चर्चा की गई |

भूतपूर्व सैनिकों को जमीन के विवादों पर चर्चा करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला सचिव  के के तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किया और अनेकों मुद्दों पर जैसे राम मंदिर में  सैनिक भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग से गेट होना किसी सैनिक को बीमारी में सहयोग करना किसी सैनिक के मृत्यु हो जाने पर उसके घर पर संगठन सहित सभी कार्यकारिणी के लोगों का उपस्थित होना आदि विषयों पर चर्चा की गई इस बैठक में जिलाध्यक्ष सूबेदार धर्म शिक्षक श्री प्रकाश पाठक कैप्टन जेपी द्विवेदी कैप्टन के के तिवारी सूबेदार मेजर महेंद्र कुमार दुबे सूबेदार मेजर बालेंद्र भूषण मिश्रा सूबेदार अनिल कुमार सिंह कैप्टन रमा निवास तिवारी कैप्टन ओम प्रकाश शर्मा भूतपूर्व सैनिक परमात्मा प्रसाद यादव बीके द्विवेदी अजय कुमार सिंह सूबेदार मेजर बीके द्विवेदी सूबेदार रोहित सिंह सहित अनेक भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पेसे से शिक्षक दिनेश कुमार पांडे जी ने किया।

Share this story