आर०आर० इंस्टिट्यूट ऑफ मॉडर्न पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा बैच 2020-23 के पासआउट छात्र/छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित 

Convocation ceremony organized for the pass out students of Diploma Batch 2020-23 at RR Institute of Modern Polytechnic.
Convocation ceremony organized for the pass out students of Diploma Batch 2020-23 at RR Institute of Modern Polytechnic.
लखनऊ। बी० के० टी० स्थित आर०आर० इंस्टिट्यूट ऑफ मॉडर्न पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा बैच 2020-23 के पासआउट छात्र/छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव  चित्रांशु अग्रवाल, निदेशक प्रोफेसर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, प्राचार्य पॉलिटेक्निक  दुर्गेश वर्मा, उप प्राचार्य पॉलिटेक्निक शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, डीन छात्र कल्याण  विकास सिंह, चीफ प्रॉक्टर  विजय बहादुर सिंह तथा बी०टेक० प्रथम वर्ष कोआर्डिनेटर आशुतोष शुक्ला मौजूद रहे।

सम्मानित अतिथियों की उपस्थित में 163 डिप्लोमा के छात्र/छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की गईं। मेधावी विद्यार्थियों अपने-अपने विभागों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिये ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन ने कॉलेज टॉपर अमित कुमार (बैच 2020-23), ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल) को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया और अपने सन्देश में छात्र/छात्राओं से कहा कि विकास के साथ आधुनिक भारत के निर्माण में भी अपनी भूमिका निभाए व शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्व निभाना भी हमारा कर्तव्य है।


संस्थान के संयुक्त सचिव  चित्रांशु अग्रवाल  ने  बताया कि संस्थान द्वारा डिप्लोमा बैच 2020-23 के पासआउट छात्रों में 92 प्रतिशत छात्र/छात्राओं का कई कंपनियों में प्लेसमेंट कराया जा चुका है और अन्य छात्र/छात्रा कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए बी०टेक० (लेटरल एंट्री) में एडमिशन ले चुके हैं  इस अवसर पर संस्थान के उप प्राचार्य पॉलिटेक्निक  शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने सम्मानित अतिथियों, संकाय सदस्यों व स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया एवं कॉलेज टॉपर तथा पासआउट सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this story